मुख्यमंत्री धामी ने नैनीताल दौरे के दौरान शीतकालीन यात्रा व नववर्ष व्यवस्थाओं की समीक्षा की
नववर्ष और शीतकालीन यात्रा को लेकर पार्किंग, ट्रैफिक व वैकल्पिक रूट प्लान पर दिए निर्देश

नैनीताल।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय नैनीताल दौरे पर हैं। दौरे के पहले दिन मुख्यमंत्री ने आज सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शीतकालीन यात्रा एवं नववर्ष के अवसर पर आने वाले पर्यटकों की सुविधा को लेकर की गई व्यवस्थाओं और यातायात प्रबंधन की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया जाए तथा शहर में सुचारु यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि अत्यधिक ट्रैफिक की स्थिति में पूर्व से ही वैकल्पिक रूट प्लान तैयार रखा जाए, ताकि पर्यटकों और स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
मुख्यमंत्री ने पुलिस व प्रशासन को निर्देशित किया कि पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखी जाए और यातायात नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। उन्होंने कहा कि नैनीताल राज्य का प्रमुख पर्यटन स्थल है और यहां आने वाले पर्यटकों को बेहतर अनुभव देना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि शीतकालीन यात्रा और नववर्ष के दौरान प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहे तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण की जाएं।



