उत्तराखंड की राजधानी को मिला बड़ा सम्मान
देहरादून। पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) का 47वां राष्ट्रीय अधिवेशन वर्ष 2025 में देहरादून में आयोजित किया जाएगा। यह निर्णय छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित 46वें राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान लिया गया। पीआरएसआई की नेशनल काउंसिल की बैठक में यह तय किया गया कि आगामी अधिवेशन उत्तराखंड राज्य की रजत जयंती के अवसर पर देहरादून में होगा।
रजत जयंती वर्ष में देहरादून बनेगा चर्चा का केंद्र
पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजीत पाठक ने कहा कि उत्तराखंड अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे करने जा रहा है। ऐसे ऐतिहासिक अवसर पर देहरादून में राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन राज्य के लिए गर्व की बात है। उन्होंने देहरादून चैप्टर को देश के सबसे सक्रिय चैप्टरों में से एक बताते हुए इसकी सराहना की।
देहरादून चैप्टर को मिली राष्ट्रीय पहचान
रायपुर में आयोजित अधिवेशन में देहरादून चैप्टर के सचिव अनिल सती को बेस्ट सेक्रेटरी अवार्ड और उपाध्यक्ष ए.एन. त्रिपाठी को आउटस्टैंडिंग अवार्ड से सम्मानित किया गया। ये पुरस्कार छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रदान किए। इस उपलब्धि ने देहरादून चैप्टर के योगदान को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है।
रायपुर में सफल रहा 46वां अधिवेशन
पीआरएसआई का 46वां तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन रायपुर में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान जनसंपर्क से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष रवि बिजारणियां, सचिव अनिल सती, कोषाध्यक्ष सुरेश भट्ट, उपाध्यक्ष ए.एन. त्रिपाठी सहित अन्य सदस्य भी इस अधिवेशन का हिस्सा बने।
अधिवेशन की तैयारी में जुटा देहरादून चैप्टर
देहरादून में 2025 के अधिवेशन की घोषणा ने स्थानीय चैप्टर के सदस्यों को प्रेरित किया है। चैप्टर के अध्यक्ष रवि बिजारणियां ने कहा कि यह आयोजन राज्य और देशभर से आने वाले जनसंपर्क विशेषज्ञों को एक साझा मंच प्रदान करेगा। देहरादून चैप्टर आगामी अधिवेशन को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत से जुटने को तैयार है।
उत्तराखंड के लिए बड़ा अवसर
देहरादून में आयोजित होने वाला यह अधिवेशन राज्य की रजत जयंती के जश्न का हिस्सा बनेगा और उत्तराखंड की संस्कृति, पर्यटन, और नवाचारों को देशभर में प्रदर्शित करने का अनूठा मौका देगा।