
देहरादून: पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) की नेशनल काउंसिल की बैठक में वर्ष 2025 में होने वाले 47वें राष्ट्रीय अधिवेशन की मेजबानी का दायित्व देहरादून चैप्टर को सौंपा गया। यह निर्णय पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजीत पाठक की अध्यक्षता में हुआ। डॉ. पाठक ने देहरादून चैप्टर की सक्रियता और उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए इसे संगठन का सबसे प्रमुख और सक्रिय चैप्टर बताया।
इस ऐतिहासिक अवसर का महत्व और भी बढ़ जाता है क्योंकि 2025 में उत्तराखंड राज्य अपनी रजत जयंती मनाएगा। नवंबर 2025 में उत्तराखंड की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। राष्ट्रीय अधिवेशन के देहरादून में आयोजन का निर्णय उत्तराखंड की इस ऐतिहासिक उपलब्धि को एक विशेष पहचान देने के उद्देश्य से लिया गया है।
सती और त्रिपाठी को राष्ट्रीय सम्मान
छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित 46वें राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन समारोह में देहरादून चैप्टर के सचिव अनिल सती को “बेस्ट सेक्रेटरी अवार्ड” और उपाध्यक्ष ए.एन. त्रिपाठी को “आउटस्टैंडिंग अवार्ड” से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रदान किए। इन पुरस्कारों के जरिए संगठनात्मक कार्यों में उनकी उत्कृष्टता और समर्पण को मान्यता दी गई।
रायपुर अधिवेशन: ज्ञानवर्धक सत्रों का संगम
तीन दिवसीय रायपुर अधिवेशन में जनसंपर्क से जुड़े विभिन्न विषयों पर गहन विचार-विमर्श हुआ। इन सत्रों में नीतिगत मुद्दों, डिजिटल युग में जनसंपर्क के बदलते आयाम और संचार की नवीन तकनीकों पर चर्चा की गई। अधिवेशन में देशभर के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया, जिनमें देहरादून चैप्टर से अध्यक्ष रवि बिजारणियां, सचिव अनिल सती, कोषाध्यक्ष सुरेश भट्ट, उपाध्यक्ष ए.एन. त्रिपाठी और अन्य सदस्य वैभव गोयल, अनिल वर्मा, अजय डबराल, महेश, दीपक कुमार, ईशान, और काजल प्रमुख थे।
देहरादून चैप्टर का आभार
अधिवेशन की जिम्मेदारी मिलने पर देहरादून चैप्टर के सदस्यों ने पीआरएसआई की नेशनल काउंसिल और डॉ. अजीत पाठक का आभार व्यक्त किया। सचिव अनिल सती ने कहा कि यह जिम्मेदारी न केवल संगठन के प्रति उनके योगदान की मान्यता है, बल्कि उत्तराखंड राज्य के लिए गर्व का विषय भी है।
उत्तराखंड के लिए विशेष उपलब्धि
47वां पीआरएसआई राष्ट्रीय अधिवेशन उत्तराखंड के लिए एक ऐतिहासिक मौका होगा, जो राज्य की रजत जयंती के साथ-साथ जनसंपर्क जगत के विशेषज्ञों को जोड़ने का एक बड़ा मंच प्रदान करेगा।