उत्तराखंड

उच्च स्तरीय समिति की बैठक: JICA वित्त पोषित उद्यान परियोजना के लिए मुख्य सचिव ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश

देहरादून। मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में आज सचिवालय में JICA से वित्त पोषित Uttarakhand Integrated Horticulture Development Project की उच्च स्तरीय/संचालन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में परियोजना की प्रगति, कार्ययोजना और भविष्य के लक्ष्यों पर विस्तृत समीक्षा की गई। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को परियोजना का वित्तीय एवं भौतिक प्लान शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परियोजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिलों में वरिष्ठ अधिकारियों का निरंतर फील्ड विज़िट अनिवार्य है ताकि वास्तविक स्थिति का आकलन कर समय पर सुधारात्मक कदम उठाए जा सकें। अन्य विभागों की आजीविका योजनाओं को शामिल करने के निर्देश मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य में फल एवं सब्ज़ियों से जुड़ी आजीविका बढ़ाने वाली अन्य विभागीय योजनाओं को भी इस परियोजना में समाहित किया जाए, जिससे अधिकतम लाभार्थियों को फायदा मिल सके और उद्यान क्षेत्र को व्यापक स्तर पर मज़बूती मिले। 2026-27 की वार्षिक कार्ययोजना जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश उन्होंने अधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2026-27 की Annual Work Plan (AWP) जनवरी माह तक तैयार करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने स्पष्ट कहा कि निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण हो सके, इसके लिए हर जनपद के लिए लक्ष्य निर्धारित किए जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि संपूर्ण परियोजना के लिए वर्षवार लक्ष्य तय करते हुए विस्तृत कार्य-योजना तैयार की जाए, ताकि प्रगति का मूल्यांकन समयबद्ध और प्रभावी हो सके। वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति बैठक में सचिव श्री श्रीधर बाबू अद्दांकी, डॉ. एस.एन. पाण्डेय, महानिदेशक कृषि एवं उद्यान सुश्री वंदना, तथा कृषि, उद्यान एवं सगंध पौधा केंद्र के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

देहरादून। मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में आज सचिवालय में JICA से वित्त पोषित Uttarakhand Integrated Horticulture Development Project की उच्च स्तरीय/संचालन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में परियोजना की प्रगति, कार्ययोजना और भविष्य के लक्ष्यों पर विस्तृत समीक्षा की गई।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को परियोजना का वित्तीय एवं भौतिक प्लान शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परियोजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिलों में वरिष्ठ अधिकारियों का निरंतर फील्ड विज़िट अनिवार्य है ताकि वास्तविक स्थिति का आकलन कर समय पर सुधारात्मक कदम उठाए जा सकें।

अन्य विभागों की आजीविका योजनाओं को शामिल करने के निर्देश

मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य में फल एवं सब्ज़ियों से जुड़ी आजीविका बढ़ाने वाली अन्य विभागीय योजनाओं को भी इस परियोजना में समाहित किया जाए, जिससे अधिकतम लाभार्थियों को फायदा मिल सके और उद्यान क्षेत्र को व्यापक स्तर पर मज़बूती मिले।

2026-27 की वार्षिक कार्ययोजना जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश

उन्होंने अधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2026-27 की Annual Work Plan (AWP) जनवरी माह तक तैयार करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने स्पष्ट कहा कि निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण हो सके, इसके लिए हर जनपद के लिए लक्ष्य निर्धारित किए जाएं।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि संपूर्ण परियोजना के लिए वर्षवार लक्ष्य तय करते हुए विस्तृत कार्य-योजना तैयार की जाए, ताकि प्रगति का मूल्यांकन समयबद्ध और प्रभावी हो सके।

वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति

बैठक में सचिव श्री श्रीधर बाबू अद्दांकी, डॉ. एस.एन. पाण्डेय, महानिदेशक कृषि एवं उद्यान सुश्री वंदना, तथा कृषि, उद्यान एवं सगंध पौधा केंद्र के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button