
देहरादून।
मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने सोमवार को सचिवालय में प्रधानमंत्री प्रगति (PM PRAGATI) के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में पीएम प्रगति की तर्ज पर ‘स्टेट प्रगति’ शुरू किए जाने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की फ्लैगशिप और अत्यंत महत्वपूर्ण योजनाओं की नियमित निगरानी के लिए प्रत्येक माह एक दिन निर्धारित कर समीक्षा बैठक आयोजित की जाए। उन्होंने जनवरी 2026 में स्टेट प्रगति की प्रथम बैठक आयोजित किए जाने के निर्देश दिए।
PM श्री स्कूलों में ICT लैब व स्मार्ट क्लास जल्द
मुख्य सचिव ने पीएम श्री योजना के अंतर्गत चिन्हित विद्यालयों में कंप्यूटर/सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (ICT) लैब, स्मार्ट क्लास और लाइब्रेरी की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके लिए ईएफसी/डीएफसी सहित सभी आवश्यक प्रक्रियाएं मार्च 2026 तक पूर्ण कराने को कहा गया।
उन्होंने कहा कि समयबद्ध कार्य पूर्णता के लिए विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट लक्ष्य दिए जाएं और नियमित मॉनिटरिंग की जाए।
राज्य फंड से बनेंगी टिंकरिंग लैब
मुख्य सचिव ने अटल टिंकरिंग लैब की तर्ज पर राज्य फंड से भी विद्यालयों में टिंकरिंग लैब स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन लैब्स में ऐसे नवाचारी और जिज्ञासु प्रवृत्ति के अध्यापकों की तैनाती की जाए, जो छात्रों की प्रतिभा को निखार सकें।
शुरुआत में 10 से 12 स्कूलों को चिन्हित कर नवोन्मेषी प्रोटोटाइप मॉडल तैयार करवाए जाएं, ताकि विद्यार्थी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सकें।
खेल मैदान की व्यवस्था के निर्देश
मुख्य सचिव ने कहा कि जिन प्राथमिक विद्यालयों में अपना खेल का मैदान उपलब्ध नहीं है, उनके लिए आसपास के खेल मैदानों की व्यवस्था की जाए। इसके लिए जिलाधिकारियों को क्षेत्रीय राजस्व अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपने के निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिकारियों से प्रो-एक्टिव होकर कार्य करने की अपेक्षा जताई।
पैक्स के कम्प्यूटराइजेशन में तेजी
सहकारिता विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (PACS) के कम्प्यूटराइजेशन को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ऋण समितियों के ऑन-सिस्टम ऑडिट और डे-एंड क्लोजर (Day-End Closure) को 100 प्रतिशत लागू किए जाने की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा।
इस अवसर पर सचिव श्री धीराज सिंह गर्ब्याल, अपर सचिव एवं निबंधक सहकारिता श्री मेहरबान सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।



