Blogदेशस्वास्थ्य

भोपाल एम्स में बनेगा 300 बेड का अत्याधुनिक ट्रामा सेंटर, कैंसर मरीजों के लिए भी नई सुविधा

A 300-bed ultramodern trauma center will be built in Bhopal AIIMS, new facility for cancer patients too

भोपाल: एम्स भोपाल मरीजों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं देने की दिशा में लगातार नए कदम उठा रहा है। अब 300 बेड का अत्याधुनिक एपेक्स ट्रामा सेंटर स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। यह सेंटर न केवल मध्य प्रदेश का पहला बल्कि एम्स दिल्ली के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा ट्रामा सेंटर होगा।

ट्रामा सेंटर से मिलेगी आपातकालीन सुविधाएं

एम्स भोपाल के डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह ने बताया कि ट्रामा मरीजों के बेड की संख्या बढ़ने से भोपाल समेत पूरे मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों के मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा। इस सेंटर में माड्यूलर और हाईब्रिड ओटी रूम, अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण और मरीजों के लिए पर्याप्त वेटिंग एरिया जैसी सुविधाएं होंगी।

कैंसर मरीजों के लिए बनेगा एपेक्स ऑन्कोलॉजी सेंटर

ट्रामा सेंटर के बाद एम्स भोपाल में एक एपेक्स ऑन्कोलॉजी सेंटर भी बनाया जाएगा, जिसमें 200 बेड ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम के साथ होंगे। इसके अलावा, 20 बेड आईसीयू और वेंटिलेटर सुविधा से लैस होंगे। यहाँ कैंसर मरीजों की ऑन्को पैथोलॉजी और साइटोलॉजी लैब जैसी उन्नत सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

पहले चरण में 295 करोड़ रुपये की लागत से पूरा हुआ काम

डॉ. अजय सिंह ने बताया कि 300 बेड वाले ट्रामा सेंटर के पहले चरण का काम लगभग पूरा हो चुका है, जिस पर 295 करोड़ रुपये की लागत आई है। दूसरे चरण का कार्य केंद्रीय लोक निर्माण विभाग को सौंपा गया है।

एम्स भोपाल: हिंदी में एमबीबीएस कराने वाला पहला एम्स

भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज के बाद अब एम्स भोपाल हिंदी में एमबीबीएस पढ़ाई शुरू करने वाला देश का पहला एम्स बनने जा रहा है। इसके लिए सिलेबस तैयार किया जा रहा है और जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

भोपाल एम्स की नई पहलें:

300 बेड वाला अत्याधुनिक ट्रामा सेंटर
200 बेड का ऑन्कोलॉजी सेंटर
295 करोड़ रुपये की लागत से पहला चरण पूरा
हिंदी में एमबीबीएस पढ़ाई शुरू करने वाला पहला एम्स

एम्स भोपाल की ये पहल मरीजों को उन्नत चिकित्सा सुविधाएं देने में एक बड़ा कदम साबित होगी, जिससे पूरे मध्य प्रदेश और आसपास के राज्यों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button