
भट्टवाड़ीसैंण के पास हुआ हादसा
रुद्रप्रयाग में केदारनाथ हाईवे पर भट्टवाड़ीसैंण के पास एक बड़ा हादसा हुआ, जहां अचानक पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगे। इस दौरान वहां से गुजर रही स्कूटी सवार युवती इन पत्थरों की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। युवती को रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
स्कूटी चकनाचूर, युवती का अस्पताल में इलाज जारी
घटना सुबह करीब 9 बजे की है, जब युवती स्कूटी (UK 13 B 0522) से तिलवाड़ा से रुद्रप्रयाग जा रही थी। भट्टवाड़ीसैंण के पास पहुंचते ही अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती, संतुलन बिगड़ने से वह सड़क के किनारे गिर पड़ी। हादसे में उसकी स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उसे बचाया और जिला अस्पताल पहुंचाया। घायल युवती की पहचान अनुपमा के रूप में हुई है।
पहले भी हो चुके हैं हादसे
इस स्थान पर सड़क से ऊपर ऑल वेदर सड़क निर्माण कार्य के दौरान लूज बोल्डर छोड़े गए हैं, जो हादसों का कारण बन रहे हैं। कुछ दिन पहले इसी जगह एक स्कॉर्पियो वाहन भी अनियंत्रित होकर मंदाकिनी नदी में गिर गया था, जिसमें एक महिला की जान चली गई थी।
32 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी
तिलवाड़ा क्षेत्र में एक गौशाला में 32 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान ग्राम मठियाणा निवासी सूरज सिंह रावत पुत्र बलवीर सिंह रावत के रूप में हुई है।
सुबह पत्नी ने देखा शव, पुलिस जांच में जुटी
घटना का पता तब चला जब सुबह मृतक की पत्नी मवेशियों को चारा देने गौशाला गई। वहां उसने अपने पति को मृत अवस्था में पड़ा देखा और रोने लगी। घटना की सूचना मिलते ही अगस्त्यमुनि थाना प्रभारी महेश रावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
आत्महत्या की आशंका, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भेज दिया है। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चलेगा।