दिल्ली और एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण का असर अब मेरठ तक दिखाई देने लगा है। वायु गुणवत्ता में गिरावट के चलते मेरठ में भी खतरनाक हालात बन गए हैं। जिला प्रशासन ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाते हुए 12वीं तक के सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने का निर्णय लिया है।
प्रदूषण के गंभीर स्तर पर मेरठ का AQI 400 के पार
सोमवार को मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खतरनाक स्तर 400 के पार पहुंच गया, जिससे यह सीजन का अब तक का सबसे प्रदूषित दिन साबित हुआ। सुबह AQI 395 दर्ज किया गया था, और दिन भर धुंध और कोहरा छाया रहा। बढ़ते प्रदूषण ने आम जनजीवन को प्रभावित करते हुए वाहनों के आवागमन में भी समस्याएं पैदा कीं।
ऑनलाइन कक्षाओं का निर्देश
मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सुप्रीम कोर्ट और शासन के निर्देशों का पालन करते हुए आदेश जारी किया कि सभी स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जाएंगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक को इस आदेश को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया गया है।
प्रदूषण नियंत्रण के लिए GRAP-4 लागू
डीएम ने बताया कि जिले में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का चौथा चरण लागू कर दिया गया है। इसके तहत प्रदूषण कम करने के लिए कई सख्त उपाय अपनाए जाएंगे।
वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर ने स्वास्थ्य पर भी असर डाला है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे बेवजह घरों से बाहर न निकलें और प्रदूषण से बचाव के लिए मास्क पहनें।