
फिर दिखा चैंपियन का पुराना तेवर
जेल से रिहा होने के बाद एक बार फिर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने पुराने अंदाज में नजर आए। सोशल मीडिया पर जारी अपने वीडियो में उन्होंने एक बार फिर खानपुर विधायक उमेश कुमार पर निशाना साधा, हालांकि इस बार उन्होंने सीधे नाम लिए बिना अपनी बात कही। उन्होंने वीडियो में यह तक कह दिया कि वह खानपुर विधायक के रूप में किसी और को नहीं, बल्कि खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मानते हैं।
सिडकुल परियोजना को लेकर बढ़ा विवाद
चैंपियन और उमेश कुमार के बीच ताजा टकराव की वजह बनी है खानपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित सिडकुल परियोजना। स्टेट इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (SIDCUL) की यह परियोजना क्षेत्र के लिए अहम मानी जा रही है। इसी को लेकर 13 फरवरी 2025 को चैंपियन की पत्नी देवयानी सिंह ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने सिडकुल के लिए जारी धनराशि पर फिलहाल रोक लगाने की मांग की थी।
मुख्यमंत्री से की सीधी अपील
चैंपियन ने वीडियो में दावा किया कि वर्तमान विधायक सिडकुल लाने का श्रेय खुद लेना चाहते हैं, जबकि यह उनकी (चैंपियन की) पुरानी मांग रही है। उन्होंने सीएम धामी से अपील की कि सिडकुल की घोषणा खुद मुख्यमंत्री करें और उसकी नींव रखते वक्त मौजूदा विधायक को मंच पर जगह न दी जाए।
उमेश कुमार का पलटवार
पूर्व विधायक के इन आरोपों का जवाब देते हुए उमेश कुमार ने कहा कि चैंपियन क्षेत्र में विकास कार्यों को रुकवाना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि चैंपियन सिडकुल और उप जिला अस्पताल जैसी परियोजनाओं में अड़ंगा डाल रहे हैं, लेकिन जनता सब देख रही है और सही वक्त पर जवाब देगी।
राजनीतिक रंजिश का इतिहास
दोनों नेताओं के बीच यह विवाद 2022 विधानसभा चुनाव से चला आ रहा है, जब उमेश कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चैंपियन की पत्नी देवयानी सिंह को हराया था। इसके बाद सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक इनकी टकराहट कई बार सामने आई।
फायरिंग और जेल की कहानी
जनवरी 2025 में नगर निकाय चुनाव परिणाम के बाद दोनों नेताओं की जुबानी जंग हिंसक हो गई थी। 26 जनवरी को चैंपियन ने उमेश कुमार के कार्यालय पर न सिर्फ मारपीट की बल्कि फायरिंग भी की। इस मामले में चैंपियन को गिरफ्तार कर 51 दिनों तक जेल में रखा गया। अब बाहर आते ही उन्होंने फिर से हमलावर रुख अपना लिया है।
चैंपियन और उमेश कुमार के बीच की रंजिश अब व्यक्तिगत से राजनीतिक मंचों तक पहुंच चुकी है। सिडकुल परियोजना इस टकराव की नई वजह बनकर सामने आई है, जिससे क्षेत्र की राजनीति एक बार फिर गरमाई हुई है।