
बेरीनाग: उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्र से एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष डीडीहाट कमला चुफाल को प्रतिष्ठित रायसीना डायलॉग 2025 में भाग लेने का अवसर मिला है। यह केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का क्षण है। पहली बार उत्तराखंड की कोई महिला नेता विश्व मंच पर 118 देशों के नेताओं, विदेश मंत्रियों, कूटनीतिज्ञों और नीति निर्माताओं के साथ विचार साझा करेंगी।
डीडीहाट जैसे सीमांत क्षेत्र से निकलकर वैश्विक स्तर तक पहुंचना महिला सशक्तिकरण और उत्तराखंड की नई पहचान को दर्शाता है। 17 से 19 मार्च 2025 तक नई दिल्ली में होने वाले इस कार्यक्रम में वैश्विक शक्ति संतुलन, कूटनीति, आर्थिक विकास, तकनीकी क्रांति, जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, अंतरराष्ट्रीय व्यापार, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।
रायसीना डायलॉग 2025 में कौन होंगे शामिल?
इस वर्ष रायसीना डायलॉग में 118 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे, जिनमें विश्व के प्रमुख नेता, उद्योगपति, नीति निर्माता और रक्षा विशेषज्ञ शामिल होंगे। कुछ महत्वपूर्ण नाम इस प्रकार हैं:
- स्लोवेनिया की विदेश मंत्री – तान्या फेज़ोन
- लक्ज़मबर्ग के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री – ज़ेवियर बेट्टेल
- फिलीपींस के विदेश मंत्री – एनरिक ए. मनालो
- लिकटेंस्टीन की विदेश मंत्री – डोमिनिक हैसलर
- लातविया की विदेश मंत्री – बैबा ब्रेज़े
- मालदीव के विदेश मंत्री – डॉ. अब्दुल्ला खलील
- थाईलैंड के विदेश मंत्री – मारिस सांजियामपोंगसा
- यूक्रेन के विदेश मंत्री – एंड्री सिबिहा
- पेरू के विदेश मंत्री – एल्मर शियालर साल्सेडो
- घाना के विदेश मंत्री – सैमुअल ओकुदजेटो अबलाक्व
इसके अलावा, संयुक्त राष्ट्र (UN), विश्व बैंक, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF), एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB), नाटो (NATO), यूरोपीय संघ (EU), ब्रिक्स (BRICS), क्वाड (QUAD), G20, G7, SCO (Shanghai Cooperation Organisation), अफ्रीकी संघ और ASEAN के उच्च स्तरीय प्रतिनिधि भी इस सम्मेलन में भाग लेंगे।
कमला चुफाल की इस उपलब्धि से उत्तराखंड की युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी और यह साबित होगा कि सीमांत क्षेत्रों से भी लोग विश्व मंच तक पहुंच सकते हैं। रायसीना डायलॉग 2025 में उनकी भागीदारी महिला सशक्तिकरण और उत्तराखंड की वैश्विक पहचान को और मजबूत करेगी।