
रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण सिरोबगड़ क्षेत्र में भूस्खलन की घटना सामने आई है, जिससे बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग शनिवार रात और रविवार सुबह लगभग साढ़े तीन घंटे तक बाधित रहा। हाईवे बंद होने से करीब 600 तीर्थयात्री वाहनों को बीच रास्ते में रुकना पड़ा।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार के अनुसार, शनिवार रात हुई मूसलधार बारिश के बाद सिरोबगड़ भूस्खलन जोन में चट्टानें और मलबा हाईवे पर आ गिरा। इसके चलते यातायात पूरी तरह ठप हो गया। पुलिस और प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए जेसीबी मशीनों की मदद से रास्ते से मलबा हटाया और रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे यातायात को आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया।
इस दौरान सड़क के दोनों ओर फंसे तीर्थयात्रियों के वाहनों को जवाड़ी बाईपास पर नियंत्रित किया गया, जिससे यातायात जाम की स्थिति न बने। पुलिस ने मौके पर सुरक्षा व्यवस्था संभाली और मार्ग बहाली तक यात्रियों की सहायता की।
इधर, मौसम की मार केवल हाईवे तक सीमित नहीं रही। बारिश के कारण सौड़ी-गिंवाला सिलकोट क्षेत्र में एक नहर भी क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे ग्रामीणों को सिंचाई में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रविवार को भी जिले में घने बादल छाए रहे और ऊंचाई वाले इलाकों के साथ केदारनाथ घाटी में बारिश जारी रही।
प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे मौसम की ताजा जानकारी के आधार पर यात्रा की योजना बनाएं और पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा के दौरान विशेष सतर्कता बरतें।