वादे निभाए : डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस की 4 जुलाई पिकनिक में ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ पर किए हस्ताक्षर
Promises Kept : Donald Trump Signs 'Big Beautiful Bill' at White House July 4 Picnic

हिंदी न्यूज़ अपडेट | India 7 Live News Channel
ताज़ा समाचार – 5 जुलाई 2025
वादे निभाए : डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस की 4 जुलाई पिकनिक में ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ पर किए हस्ताक्षर
वॉशिंगटन D.C.: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर व्हाइट हाउस में आयोजित 4 जुलाई की पिकनिक के दौरान ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ पर हस्ताक्षर किए। इस ऐतिहासिक विधेयक को राष्ट्रपति ट्रंप ने “वादे निभाए” अभियान का हिस्सा बताया, जो उनके प्रशासन की प्रमुख उपलब्धियों में से एक है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने बिल पर हस्ताक्षर करते हुए कहा, “यह बिल अमेरिकी लोगों के लिए हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। हमने जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया है। यह अमेरिका के लिए एक बड़ी जीत है।”
यह बिल आर्थिक विकास, बॉर्डर सिक्योरिटी और टेक्नोलॉजी इनोवेशन को बढ़ावा देने से संबंधित है। राष्ट्रपति ट्रंप ने बिल को “बड़ा और सुंदर” करार देते हुए इसे उनके शासन के विज़न का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया।
India 7 Live News Channel आपके लिए लाया है यह ताज़ा और प्रामाणिक समाचार। देश-दुनिया की बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें हमारे साथ।