उत्तराखंड

मुख्यमंत्री धामी ने काशीपुर प्रबुद्धजन सम्मेलन में रखा विकास का विज़न

उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने हेतु जनसंवाद, निवेश और स्वदेशी पर जोर

काशीपुर। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज काशीपुर में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में प्रतिभाग कर समाज के विविध क्षेत्रों के प्रबुद्ध नागरिकों से संवाद किया। उन्होंने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों तथा उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत “रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म” की नीति के साथ नई ऊँचाइयों को छू रहा है। डिजिटल इंडिया, आत्मनिर्भर भारत और मजबूत बैंकिंग व्यवस्था ने आम नागरिक तक तकनीक और आर्थिक सशक्तिकरण पहुँचाया है।

उन्होंने कहा कि भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत दर्ज की गई है, जो दुनिया में सबसे तेज़ है। हाल ही में जीएसटी दरों में की गई कमी उद्योग जगत और आम नागरिकों के लिए लाभकारी साबित होगी।

मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट 2023 में ₹3.56 लाख करोड़ से अधिक निवेश समझौते हुए, जिनमें से ₹1 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतर चुके हैं। राज्य सरकार ने उद्योगों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम, 30 से अधिक औद्योगिक नीतियां और “निवेश मित्र” जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं।

उन्होंने काशीपुर में अरोमा पार्क, इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर, सितारगंज में प्लास्टिक पार्क और पंतनगर में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क जैसी औद्योगिक परियोजनाओं की जानकारी भी साझा की। SIDCUL द्वारा MSME उद्यमियों के लिए रुद्रपुर, सेलाकुई और हरिद्वार में कम लागत वाली फ्लैटेड फैक्ट्रियाँ तैयार की जा रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड को नीति आयोग के सतत् विकास लक्ष्यों के इंडेक्स में प्रथम स्थान, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में “एचीवर्स” और स्टार्टअप रैंकिंग में “लीडर्स” की श्रेणी प्राप्त हुई है। राज्य की बेरोजगारी दर में 4.4 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है, जो राष्ट्रीय औसत से बेहतर है।

जनसंवाद में मुख्यमंत्री ने सभी से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री जी के “स्वदेशी अपनाओ, देश को मजबूत बनाओ” मंत्र को आत्मसात करते हुए स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि पेन की निब से लेकर अंतरिक्ष यान तक सब कुछ भारत में बनाने की क्षमता है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, विधायक श्री त्रिलोक सिंह चीमा, श्री शिव अरोड़ा, महापौर काशीपुर श्री दीपक बाली सहित अन्य जनप्रतिनिधि और प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button