उत्तराखंड

नववर्ष पर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं, सचिवालय की गरिमा बनाए रखने का किया आह्वान

नववर्ष कार्यक्रम में सचिवालय अधिकारियों-कर्मचारियों को किया संबोधित, Whole of Government Approach पर दिया जोर

देहरादून।
मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन ने नववर्ष के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख, समृद्धि और खुशहाल जीवन की कामना की। इस अवसर पर सचिवालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सचिवालय परिवार एवं समस्त प्रदेशवासियों को नववर्ष की बधाई दी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि सचिवालय राज्य की सर्वोच्च संस्था है और हम सभी इसके भागीदार हैं। राज्य की सभी नीतियाँ एवं महत्वपूर्ण निर्णय इसी संस्था से निकलते हैं, ऐसे में इसकी गरिमा बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि नववर्ष के अवसर पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि सचिवालय की प्रतिष्ठा और कार्यप्रणाली न केवल उत्तराखण्ड बल्कि अन्य राज्यों के लिए भी प्रेरणास्रोत बने।

मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश एवं प्रदेशवासियों की सेवा और उनकी समस्याओं के प्रभावी समाधान के लिए Whole of Government Approach के तहत Single Entity के रूप में कार्य करना आवश्यक है। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से प्रदेशवासियों के सुख-दुख में सहभागी बनने का आह्वान किया।

इस अवसर पर अपर सचिव श्री नवनीत पाण्डेय, सचिवालय संघ के पदाधिकारी तथा सचिवालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button