Blogउत्तराखंडपर्यटनसामाजिक

नयार घाटी में सीएम धामी ने किया नयार फेस्टिवल का उद्घाटन, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए की कई घोषणाएं

CM Dhami inaugurated Nayar Festival in Nayar Valley, made several announcements to promote tourism

श्रीनगर: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी जिले की नयार घाटी में आयोजित नयार फेस्टिवल का भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने गंगा आरती में भी हिस्सा लिया और एडवेंचर स्पोर्ट्स को हरी झंडी दिखाकर साहसिक खेलों की शुरुआत की। नयार घाटी साहसिक खेलों के जरिए राज्य के पर्यटन मानचित्र पर तेजी से अपनी पहचान बना रही है।

अपने संबोधन में सीएम धामी ने नयार घाटी को पर्यटन के लिहाज से विकसित करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने देवप्रयाग में नियमित गंगा आरती के आयोजन की घोषणा की और सतपुली व्यास घाट मार्ग तथा बुआखाल देवप्रयाग मार्ग को नेशनल हाईवे घोषित करने की बात कही। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में एक डिग्री कॉलेज खोलने की भी घोषणा की।

सीएम धामी ने “थूक जिहाद” पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि देवभूमि में ऐसा कृत्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में सरकार द्वारा पौड़ी और आसपास के क्षेत्रों में किए जा रहे विकास कार्यों पर भी चर्चा की, जिनमें 100 फीट ऊंचा झंडा और त्रिशूल पार्क का निर्माण, केदारनाथ-बद्रीनाथ पैदल मार्ग का पुनर्जीवन और श्रीनगर में गंगा संस्कृति केंद्र का निर्माण शामिल है। उन्होंने सिंगटाली पुल के निर्माण की प्रक्रिया को जल्द शुरू होने की बात भी कही।

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने भी इस अवसर पर जनहित में लिए गए कई निर्णयों की जानकारी दी, जिनमें गरीब महिलाओं को 2027 तक साल में तीन सिलेंडर मुफ्त दिए जाने का फैसला प्रमुख है।

नयार घाटी फेस्टिवल में साहसिक खेल जैसे फिश एंगलिंग, राफ्टिंग, कायकिंग, ट्रेकिंग, हॉट एयर बैलून राइड और गंगा आरती को प्रमुख रूप से शामिल किया गया है। हालांकि, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button