देहरादून: थाना डालनवाला परिसर में 13 आधुनिक सायरनों का लोकार्पण
देहरादून में आपदा प्रबंधन को सुदृढ़ करने हेतु डालनवाला थाना परिसर में आधुनिक सायरन प्रणाली का शुभारंभ

देहरादून, 7 सितम्बर: राज्य की आपदा प्रबंधन क्षमता को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए थाना डालनवाला, देहरादून परिसर में 13 लॉन्ग रेंज आधुनिक सायरनों का लोकार्पण किया गया। इन सायरनों के माध्यम से आपदा की स्थिति में तेजी से अलर्ट प्रसारित कर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त पुलिस कार्मिकों, उत्तराखंड पीसीएस एसोसिएशन तथा उत्तराखंड पुलिस के अधिकारियों एवं कार्मिकों ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में सहायता राशि का चेक भी भेंट किया।
कार्यक्रम में माननीय कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, श्री सुबोध उनियाल, विधायक श्री खजान दास, श्री प्रेम चंद अग्रवाल, श्रीमती सविता हरबंस कपूर और श्री उमेश शर्मा काउ सहित कई जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
इस पहल से राज्य की आपदा प्रबंधन प्रणाली को आधुनिक तकनीक से और सशक्त बनाने की दिशा में नई ऊर्जा मिलेगी।