उत्तराखंड में नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FDA) और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। सहसपुर क्षेत्र में ग्रीन हर्बल फैक्ट्री की आड़ में अवैध नशीली दवाइयां तैयार किए जाने की सूचना पर छापेमारी की गई।
5 दिसंबर को लांघा रोड स्थित फैक्ट्री में हुई इस कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में नशीली दवाइयों और सिरप का जखीरा बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से फैक्ट्री के मालिक संजय कुमार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारियां और बरामदगी
- गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान: फैक्ट्री मालिक संजय कुमार और उसके दो सहयोगी।
- बरामद सामान:
- 900 कैप्सूल (Paracetamol Dicyclomine Hydrochloride & Tramadol hydrochloride)
- 694 टेबलेट (Buprenorphine 2mg & Naloxone 0.5 mg)
- 327 टेबलेट (Tramadol Hydrochloride 100mg)
- 192 सिरप की बोतलें (LYKAREX-TM Syrup 100 ml)
- 400 भरी हुई बोतलें बिना रैपर।
फूड लाइसेंस की आड़ में अवैध कारोबार
पुलिस के अनुसार, आरोपी संजय कुमार पहले सेलाकुई में एक फैक्ट्री में काम करता था, जहां अवैध दवाइयां बनाई जाती थीं। 2023 में ग्रीन हर्बल नाम से फूड लाइसेंस लेकर उसने खुद का कारोबार शुरू किया और नशीली दवाइयां बनाने लगा।
नशे के खिलाफ कार्रवाई तेज
पिछले एक साल में FDA और पुलिस ने 862 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की है। नकली और अवैध दवाओं के मामलों में अब तक 2 कंपनियों के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं, जबकि 5 कंपनियों पर आपराधिक केस दर्ज किए गए हैं।
यह कार्रवाई पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, लेकिन नशे के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए चुनौती अभी बाकी है।