
देहरादून, 10 जून 2025: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून एक प्रेरणादायक आयोजन की साक्षी बनने जा रही है। ‘अमर उजाला संवाद उत्तराखंड 2025’ का आयोजन होटल सायफर्ट सरोवर प्रीमियर में 10 जून को किया जाएगा, जिसका उद्देश्य है समाज के सभी वर्गों को एक साझा मंच प्रदान करना, जहाँ राज्य के भविष्य को लेकर गंभीर विमर्श हो सके। इस वर्ष यह समिट “Empowering Progress, Enriching Lives” की अवधारणा पर केंद्रित है।
सामाजिक, आध्यात्मिक और राष्ट्रीय चेतना से भरी उपस्थिति
इस भव्य समिट में देश के विविध क्षेत्रों की हस्तियाँ हिस्सा लेंगी। गौर गोपाल दास, योगेन्द्र सिंह यादव, सुनील शेट्टी, हरभजन सिंह, कैलाशानंद गिरी, नीति बिष्ट, तान्या मित्तल और डॉ. अपूर्व रंजन शर्मा जैसे लोग अपने विचार साझा करेंगे। ये सभी वक्ता अपने-अपने क्षेत्रों में एक प्रेरणा रहे हैं और युवाओं को नई दिशा देने की क्षमता रखते हैं।
नए उत्तराखंड की ओर सोच का विस्तार
‘अमर उजाला संवाद’ केवल एक चर्चा मंच नहीं बल्कि भविष्य की रूपरेखा तय करने वाला विचार महाकुंभ है। यहाँ समाज, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्यमिता, आध्यात्मिक चेतना और राष्ट्रीय सरोकारों पर गहन विमर्श किया जाएगा। यह पहल राज्य की सामाजिक और आर्थिक संरचना में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक मजबूत कदम मानी जा रही है।
युवाओं के लिए ज्ञान और प्रोत्साहन का मंच
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे से होगी, जिसमें युवाओं को भी सहभागिता का अवसर मिलेगा। सोशल मीडिया और डिजिटल स्पेस में सक्रिय प्रभावशाली हस्तियों जैसे नीति बिष्ट और तान्या मित्तल की मौजूदगी युवाओं को डिजिटल युग में अपने हुनर को पहचानने और विकसित करने के लिए प्रेरित करेगी।
विश्वसनीय साझेदारी और मीडिया सहयोग
इस आयोजन को प्रस्तुत कर रहा है Galgotias University, जो शिक्षा और नवाचार के क्षेत्र में अग्रणी नाम है। इसके मीडिया साझेदार हैं ABP News और Red FM, जो इस कार्यक्रम की व्यापक कवरेज सुनिश्चित करेंगे।
नई दिशा की ओर एक सार्थक पहल
‘अमर उजाला संवाद उत्तराखंड 2025’ एक ऐसा अवसर है, जहाँ विचारों से योजना बनेगी और योजनाओं से भविष्य। यह आयोजन उत्तराखंड के उज्ज्वल कल की नींव रखने वाला साबित हो सकता है।
स्थान: होटल सायफर्ट सरोवर प्रीमियर, देहरादून
तारीख: 10 जून 2025
समय: सुबह 9 बजे से