Blogउत्तराखंड

रामनगर: चलती बस में चालक को हार्ट अटैक, 38 यात्रियों की जान बाल-बाल बची

Ramnagar: Driver suffers heart attack in moving bus, 38 passengers narrowly escape death

रामनगर (उत्तराखंड): नैनीताल जिले के रामनगर में सोमवार को बड़ा हादसा होने से बच गया। उत्तराखंड परिवहन निगम की रामनगर डिपो की रोडवेज बस का चालक चलती बस में हार्ट अटैक का शिकार हो गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराते हुए गड्ढे में जा गिरी। हादसे के दौरान बस में 38 यात्री सवार थे, जो सुरक्षित बच गए। हालांकि, चालक और एक यात्री को चोटें आई हैं।

कैसे हुआ हादसा?

यह दुर्घटना पिरूमदारा के पास हल्दुआ के समीप हुई। बस सोमवार सुबह 11:00 बजे रामनगर से दिल्ली होते हुए गुड़गांव के लिए रवाना हुई थी। बीच रास्ते में बस चालक शाहिद (40), निवासी मुरादाबाद, अचानक बस के स्टीयरिंग से नियंत्रण खो बैठे। बताया जा रहा है कि शाहिद को हार्ट अटैक आया, जिससे बस सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर गड्ढे में जाकर रुक गई।

यात्रियों में मची चीख-पुकार

बस के अनियंत्रित होते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तुरंत बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस और परिवहन निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

चालक और यात्री घायल, अस्पताल में भर्ती

दुर्घटना में चालक शाहिद और रामनगर निवासी मुकीम नामक यात्री घायल हुए हैं। दोनों को इलाज के लिए रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। चिकित्सक डॉ. सागिर ने बताया कि चालक का बीपी काफी बढ़ा हुआ था, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी। घायल यात्री का भी उपचार जारी है।

बड़ा हादसा टला

घायल यात्री मुकीम ने बताया कि बस में सवार 38 यात्री सुरक्षित हैं। उसने बताया कि चालक की तबीयत अचानक बिगड़ने से यह हादसा हुआ। बस के गड्ढे में रुकने से बड़ा हादसा टल गया।

जांच जारी

पुलिस और परिवहन निगम के अधिकारी हादसे की जांच में जुट गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि चालक की स्वास्थ्य स्थिति और बस की तकनीकी स्थिति का परीक्षण किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button