
23 फरवरी को होगा हाई-वोल्टेज मुकाबला
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान का बहुप्रतीक्षित मुकाबला 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम 2017 के फाइनल में पाकिस्तान से मिली हार का बदला लेने उतरेगी।
रोहित शर्मा बनाएंगे नया रिकॉर्ड!
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में सिर्फ 1 रन बनाकर एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं। वह वनडे क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले भारत के तीसरे ओपनर बल्लेबाज बन जाएंगे।
सचिन-गांगुली के खास क्लब में होंगे शामिल
अब तक भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर्स –
✔️ सचिन तेंदुलकर – 344 मैच, 15,310 रन
✔️ सौरव गांगुली – 242 मैच, 9,146 रन
✔️ रोहित शर्मा – 182 मैच, *8,999 रन (1 रन दूर)
✔️ विरेंद्र सहवाग – 204 मैच, 7,240 रन
✔️ शिखर धवन – 166 मैच, 6,793 रन
पाकिस्तान के खिलाफ रोहित का शानदार रिकॉर्ड
पाकिस्तान के खिलाफ 19 वनडे मैचों में रोहित शर्मा ने 873 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं। उनका स्ट्राइक रेट 92.38 और औसत 51.35 है, जबकि सर्वोच्च स्कोर 140 रन रहा है।
क्या रोहित इस मुकाबले में नया इतिहास रच पाएंगे? 23 फरवरी को सबकी नजरें इस महामुकाबले पर टिकी होंगी!