हरिद्वार: हरिद्वार पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाते हुए रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की एक पॉश कॉलोनी में चल रही नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका साथी फरार है। पुलिस की सतर्कता से दीवाली के मौके पर नकली शराब की बड़ी खेप खपाने की साजिश नाकाम हो गई।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी शातिर थे और कैमिकल के जरिए नकली शराब बनाकर लोगों को बेच रहे थे। नकली शराब बनाने के लिए यूरिया और फ़ूड कलर मिलाया जाता था, जिसे फिर खाली शराब की बोतलों में भरकर फर्जी लेबल और उत्तराखंड शासन का टैग लगाया जाता था। इस जहरीली शराब को सस्ते दाम पर बेचा जाता था, जिससे उन्हें मोटा मुनाफा होता था।
पुलिस ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध आरोपी को सेंट्रो कार सहित गिरफ्तार किया, जिसके पास से 400 लीटर अल्कोहलिक केमिकल, 80 लीटर नकली शराब और अन्य सामग्री बरामद हुई। आरोपी पहले भी नकली शराब के केस में जेल जा चुका है और उसने हरिद्वार में इस गोरखधंधे को अंजाम देने के लिए एक किराए की दुकान ली थी।