‘जीएसटी संवाद’ के तहत करदाताओं से हुई बातचीत, देहरादून में आयोजन
सीबीआईसी सदस्य सुरजीत भुजबळ ने व्यापारियों, एमएसएमई और पेशेवरों से की सीधी चर्चा

देहरादून:
केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) आयुक्तालय, देहरादून ने ‘जीएसटी संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें अधिकारियों, उद्योग जगत के प्रतिनिधियों और पेशेवरों को एक साथ लाकर पारदर्शिता बढ़ाने और समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम में सुरजीत भुजबळ, विशेष सचिव एवं सदस्य (कस्टम्स), केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी), नई दिल्ली, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर संजय मंगले, मुख्य आयुक्त, सीजीएसटी व सीमा शुल्क, मेरठ ज़ोन, नीलेश कुमार गुप्ता, आयुक्त, सीजीएसटी (ऑडिट) देहरादून सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
बैठक में कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र के व्यापारी, उद्योगपति, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई), चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और जीएसटी अधिवक्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से निम्न विषयों पर चर्चा हुई:
-
जीएसटी में संरचनात्मक सुधार
-
व्यापार जगत के लिए दर तर्कसंगतीकरण (Rate Rationalisation)
-
व्यापार सुगमता (Ease of Doing Business)
इस मौके पर भुजबळ ने करदाताओं की समस्याओं और सुझावों को गंभीरता से सुना। कई मुद्दों का समाधान मौके पर ही किया गया, जबकि नीतिगत मामलों को जीएसटी काउंसिल के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया गया।
यह संवाद कार्यक्रम करदाताओं और प्रशासन के बीच एक मजबूत सेतु साबित हुआ, जो उत्तराखंड के व्यापार समुदाय को सशक्त बनाने और जीएसटी को और अधिक पारदर्शी व सुगम बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।