धराली आपदा: 9 लापता सैनिकों में से 1 का शव हर्षिल कैंप से 3 किमी दूर मिला
भगीरथी नदी से मिला शव, शेष जवानों की तलाश जारी

उत्तरकाशी: हर्षिल में आई आपदा के बाद लापता हुए नौ सैनिकों की तलाश में जुटी सेना को सोमवार को एक बड़ा सुराग मिला। सेना की तलाशी टीम ने झाला पुल के पास भगीरथी नदी से एक सैनिक का शव बरामद किया। यह स्थान हर्षिल आर्मी कैंप से लगभग 3 किलोमीटर नीचे है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दुल सिंह गुसाईं ने पुष्टि की कि शव सेना की वर्दी में मिला है। उन्होंने कहा, “प्रारंभिक जांच से यही प्रतीत होता है कि यह शव लापता जवानों में से एक का है। सेना आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद औपचारिक पहचान की घोषणा करेगी।”
5 अगस्त की दोपहर को तेज बारिश के बाद धराली गांव में आई अचानक बाढ़ और भारी मलबे की चपेट में हर्षिल घाटी स्थित 14 राजपूताना राइफल्स का कैंप आ गया था। उस समय सैनिक स्थानीय लोगों के रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तैयारी कर रहे थे, तभी मलबा और पानी का सैलाब कैंप में घुस गया।
शुरुआत में 11 सैनिक लापता हुए थे। इनमें से 2 को तुरंत ही बचा लिया गया, लेकिन 9 जवानों का कोई सुराग नहीं लग पाया। अब तक सेना, एनडीआरएफ और अन्य एजेंसियां ड्रोन, स्निफर डॉग और भारी मशीनरी की मदद से सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।