
मुंबई। सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली। सप्ताह के पहले ही दिन बीएसई सेंसेक्स 455 अंकों की छलांग लगाते हुए 82,176.45 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी पहली बार 25,000 का आंकड़ा पार करते हुए 25,001.15 पर बंद हुआ। यह तेजी मुख्य रूप से ऑटोमोबाइल, सूचना प्रौद्योगिकी और धातु क्षेत्र के शेयरों में आई खरीदारी के चलते दर्ज की गई।
बाजार की ओपनिंग रही मजबूत
सत्र की शुरुआत में ही बाजार में तेजी का रुख नजर आया। सेंसेक्स 403 अंकों की बढ़त के साथ 82,124.69 पर खुला, जबकि निफ्टी ने 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 24,976.50 पर कारोबार शुरू किया। शुरुआत से ही निवेशकों का रुझान सकारात्मक बना रहा, जिससे बाजार दिनभर हरे निशान में बना रहा।
किन शेयरों ने दिलाई मजबूती?
आज के टॉप परफॉर्मर शेयरों में एमएंडएम, टाटा मोटर्स, एलएंडटी, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा शामिल रहे। इन कंपनियों ने निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिया और बाजार को ऊपर ले जाने में अहम भूमिका निभाई।
टॉप लूजर्स में कौन रहा?
कुछ कंपनियों के शेयरों में दबाव भी देखने को मिला। जोमैटो (इटरनल), कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए, जिससे ये लूजर सूची में शामिल रहे।
सेक्टोरल प्रदर्शन
सभी प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 1.08%, निफ्टी आईटी में 1.01% और निफ्टी मेटल इंडेक्स में 0.92% की तेजी दर्ज की गई। विदेशी निवेशकों की वापसी और वैश्विक संकेतों में सुधार से सेक्टरों में खरीदारी का माहौल रहा।
मिडकैप और स्मॉलकैप की चाल
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी निवेशकों ने रुचि दिखाई। निफ्टी मिडकैप 100 में 0.63% और स्मॉलकैप 100 में 0.36% की मजबूती देखने को मिली।
नज़रें आगे की चाल पर
विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार में यह तेजी फिलहाल जारी रह सकती है, लेकिन वैश्विक आर्थिक संकेतों और घरेलू आंकड़ों पर भी निवेशकों की नजर बनी रहेगी।