उत्तराखंडपर्यटन

मुख्यमंत्री धामी से सिख प्रतिनिधिमंडल ने की भेंट, हेमकुंट साहिब रोपवे परियोजना हेतु जताया आभार

“हेमकुंट साहिब रोपवे परियोजना धार्मिक पर्यटन को देगा नया आयाम, श्रद्धालुओं की यात्रा होगी आसान और सुरक्षित”

देहरादून, 3 सितम्बर:
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से आज उनके शासकीय आवास में श्री एस. नरिंदर जीत सिंह बिंद्रा, अध्यक्ष हेमकुंट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के नेतृत्व में विभिन्न सिख संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का हेमकुंट साहिब रोपवे महापरियोजना के लिए आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि –

“प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल बनाने के लिए निरंतर कार्य हो रहा है। हेमकुंट साहिब रोपवे न केवल एक संरचनात्मक परियोजना है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक विरासत और श्रद्धा का भी प्रतीक है।”

12.4 किमी लंबी, ₹2,730.13 करोड़ की परियोजना

हेमकुंट साहिब रोपवे गोविंदघाट से हेमकुंट साहिब तक लगभग 12.4 किमी लंबाई की होगी, जिसकी अनुमानित लागत ₹2,730.13 करोड़ है। इस रोपवे से श्रद्धालुओं को कठिन और जोखिमभरे रास्ते से मुक्ति मिलेगी तथा स्थानीय लोगों को भी आर्थिक और सामाजिक विकास के अवसर प्राप्त होंगे।

श्री एस. नरिंदर जीत सिंह बिंद्रा ने कहा कि –

“हेमकुंट साहिब सिख धर्म का एक पवित्र और ऐतिहासिक तीर्थ है। रोपवे परियोजना से न केवल लाखों श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी बल्कि स्थानीय जनता के लिए भी यह सामाजिक व आर्थिक समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेगी।”

केंद्र व राज्य सरकार की संयुक्त पहल

मुख्यमंत्री ने बताया कि परियोजना के प्रत्येक चरण में पर्यावरणीय मानकों एवं स्थानीय जनभावनाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इस दिशा में भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार के बीच लगभग ₹7,000 करोड़ की लागत से देश की सबसे बड़ी रोपवे परियोजना स्थापित करने हेतु समझौता किया गया है। इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग लॉजिस्टिक्स एवं निर्माण लिमिटेड (NHLML) और उत्तराखंड सरकार के बीच एक संयुक्त विशेष प्रयोजन वाहन (SPV) का गठन किया जाएगा। इसमें केंद्र सरकार की 51% और राज्य सरकार की 49% हिस्सेदारी होगी।

उपस्थित गणमान्य

इस अवसर पर एस. गुरबख्श सिंह राजन (अध्यक्ष सिंह सभा देहरादून), एस. गुलजार सिंह (सचिव सिंह सभा देहरादून), एस. गुरदीप सिंह (अध्यक्ष सिंह सभा डोईवाला), एस. ओंकार सिंह (अध्यक्ष सिंह सभा नूनावाला), एस. मोहिंदर सिंह बबली (अध्यक्ष सिंह सभा हरिद्वार), एस. हरमोहिंदर सिंह (अध्यक्ष सिंह सभा पटेल नगर), एस. साहब सिंह (अध्यक्ष सिंह सभा शेरगढ़), एस. ओंकार सिंह राजा (सिंह सभा डोईवाला), एस. बलबीर सिंह साहनी (अध्यक्ष गुरुद्वारा रेसकोर्स देहरादून) एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री नीरज कोहली उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button