देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल में मुख्यमंत्री धामी ने किया ‘लीडिंग लेडीज ऑफ इंडिया’ पुस्तक का विमोचन
देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल में सीएम धामी ने साहित्य, महिला सशक्तिकरण और सांस्कृतिक संरक्षण पर रखे अपने विचार

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मोहनी रोड स्थित दून इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने लेखिका वेणु अग्रहारा ढींगरा द्वारा लिखित पुस्तक ‘लीडिंग लेडीज ऑफ इंडिया’ का औपचारिक रूप से विमोचन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि साहित्य मानवीय भावनाओं, विचारों और अनुभवों को अभिव्यक्त करने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि सामाजिक और सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ाने में साहित्य की हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
महिला सशक्तिकरण पर मुख्यमंत्री का जोर
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकारें महिला सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार कई प्रभावी योजनाएं संचालित कर रही है।
उन्होंने बताया कि राज्य में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए जा रहे स्थानीय उत्पादों की मांग निरंतर बढ़ रही है और आज बेटियां हर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं।
उत्तराखण्ड की संस्कृति ही राज्य की आत्मा
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड की आत्मा उसकी समृद्ध संस्कृति और परंपराओं में निहित है। सरकार इन परंपराओं को संरक्षित रखने और आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन से बढ़ा जुड़ाव
उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों से राज्य में प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य लोगों को उनकी जड़ों से जोड़ना है। इन सम्मेलनों के बाद अनेक प्रवासी अपने मूल गांवों के विकास में सहयोग देने के लिए आगे आए हैं, जो राज्य के लिए सकारात्मक संकेत है।
कार्यक्रम में कई गणमान्य उपस्थित
इस अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती गीता पुष्कर धामी, प्रमुख सचिव श्री आर.के. सुधांशु, दून इंटरनेशनल स्कूल समूह के संस्थापक श्री डी.एस. मान समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



