
देहरादून/मसूरी/हरिद्वार: पूरे देश में आज रंगों का पर्व होली धूमधाम से मनाया गया। उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में भी होली की जबरदस्त रौनक देखने को मिली। लोग सुबह से ही रंगों में सराबोर नजर आए। वहीं, शाम के समय हरिद्वार के हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे जाम की स्थिति बन गई।
मसूरी में विदेशी पर्यटकों ने भी खेली होली
पहाड़ों की रानी मसूरी में होली का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। स्थानीय लोगों के साथ-साथ विदेशी पर्यटकों ने भी रंगों की इस उत्सव का जमकर आनंद लिया। सैलानियों ने गुलाल उड़ाकर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं और पारंपरिक गीतों पर जमकर थिरके।
विदेशी पर्यटकों ने कहा कि वे मसूरी घूमने आए थे, लेकिन होली का पर्व देखकर वे खुद को इसमें शामिल होने से रोक नहीं पाए। उन्होंने कहा कि भारत के सभी पर्व अनोखे होते हैं, लेकिन होली का उत्साह और रंगों की मस्ती इसे खास बनाती है।
मसूरी में हुआ भव्य होली मिलन समारोह
मसूरी व्यापार मंडल के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी पिक्चर पैलेस चौक पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मसूरी के विभिन्न वर्गों के लोग एकत्र हुए और एक-दूसरे को रंग लगाकर पर्व की बधाई दी।
रजत अग्रवाल ने कहा, “मसूरी विभिन्न जाति और समुदायों का संगम है, जहां सभी लोग मिल-जुलकर रहते हैं। इस बार होली के साथ रमजान भी मनाया जा रहा है, जिससे यह त्योहार और भी खास हो गया।”
हरिद्वार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, जाम से हुई परेशानी
हरिद्वार के हरकी पैड़ी पर होली के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग गंगा स्नान और होली के जश्न में डूबे नजर आए। शाम होते-होते यहां वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे कई लोगों को जाम का सामना करना पड़ा।
उत्तराखंड में इस बार होली की खास धूम रही, जहां पर्व के उत्साह में न केवल स्थानीय लोग बल्कि विदेशी पर्यटक भी रंग गए।