
भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) को लेकर होने वाली वार्ता, जो 25 अगस्त से शुरू होने वाली थी, स्थगित कर दी गई है। नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक, अब तक इस वार्ता के पाँच दौर पूरे हो चुके हैं और अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल 25 से 29 अगस्त तक भारत आने वाला था।
अमेरिका लगातार भारतीय बाज़ार में अधिक पहुँच (Market Access) की मांग कर रहा है, विशेषकर कृषि और डेयरी सेक्टर में। लेकिन भारत ने साफ कर दिया है कि छोटे किसानों और पशुपालकों के हितों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
दोनों देशों ने इस साल सितंबर-अक्टूबर 2025 तक पहले चरण के BTA को पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इसके साथ ही भारत-अमेरिका व्यापार को मौजूदा 191 अरब डॉलर से बढ़ाकर 2030 तक 500 अरब डॉलर तक पहुंचाने की योजना है।
हालांकि अमेरिका ने भारतीय वस्तुओं पर 25% टैरिफ 7 अगस्त से लागू कर दिया है। इसके अलावा रूस से कच्चा तेल और रक्षा उपकरण खरीदने को लेकर अतिरिक्त 25% शुल्क 27 अगस्त से लागू होगा।
📊 व्यापारिक आँकड़े (अप्रैल-जुलाई 2025):
-
भारत का अमेरिका को निर्यात: 33.53 अरब डॉलर (21.64% वृद्धि)
-
भारत का अमेरिका से आयात: 17.41 अरब डॉलर (12.33% वृद्धि)
इस अवधि में अमेरिका, भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार रहा, जहाँ 12.56 अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार दर्ज किया गया।