
चेन्नई को मिली हार, लेकिन धोनी ने किया रिकॉर्ड अपने नाम
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 18 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी। हालांकि टीम की हार के बावजूद पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। वह इंडियन प्रीमियर लीग में 150 कैच पूरे करने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं, जो कि किसी भी खिलाड़ी के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
150 कैच पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी
धोनी ने यह खास उपलब्धि पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मैच में हासिल की, जहां उन्होंने निहाल बधेरा का कैच लपककर यह कीर्तिमान अपने नाम किया। आईपीएल के इतिहास में यह उपलब्धि किसी अन्य विकेटकीपर को अब तक नहीं मिली है। इस सूची में धोनी के बाद दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक हैं, जिनके नाम 137 कैच दर्ज हैं। रिद्धिमान साहा (87), ऋषभ पंत (76) और क्विंटन डी कॉक (66) अन्य प्रमुख नाम हैं जो इस लिस्ट में शामिल हैं।
बल्ले से भी दिखाया क्लास
पंजाब के खिलाफ मुकाबले में धोनी ने बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया। वे पांचवें क्रम पर मैदान में उतरे और मात्र 12 गेंदों में 25 रन बनाकर सभी को प्रभावित किया। इस छोटी लेकिन आक्रामक पारी में उन्होंने एक चौका और तीन लंबे छक्के लगाए। हालांकि, उनकी यह तेज पारी भी चेन्नई को हार से नहीं बचा सकी। टीम इस सीजन में अब तक सिर्फ एक ही मुकाबला जीत सकी है और चार मैचों में हार का सामना कर चुकी है।
रिटायरमेंट की अटकलों पर विराम
धोनी के संन्यास को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही थी। चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी संकेत दिए थे कि धोनी की फिटनेस चिंता का विषय है, खासकर उनके घुटनों की स्थिति। लेकिन धोनी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में स्पष्ट किया कि वह अभी रिटायर नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं जल्द ही 44 साल का हो जाऊंगा, लेकिन मेरे पास अभी काफी समय है सोचने का।”
फैंस को राहत, टीम को उम्मीद
धोनी के इस बयान ने उनके फैंस को राहत दी है और टीम में फिर से जोश भर दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स को अब भी उम्मीद है कि धोनी के अनुभव और नेतृत्व में वे आने वाले मैचों में वापसी कर सकते हैं। विकेट के पीछे उनका योगदान अब भी उतना ही मजबूत है, जितना पहले था।