
वॉशिंगटन: मस्क को हुआ बड़ा झटका
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती बिजनेस टाइकून एलन मस्क के लिए फायदेमंद साबित होने की बजाय भारी पड़ रही है। बीते दो महीनों में मस्क को करीब 9 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है।
टैरिफ बढ़ाने की धमकियों से टेस्ला की बिक्री प्रभावित
ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से अमेरिका द्वारा कई देशों को टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी गई है, जिससे यूरोपीय बाजार में टेस्ला की कारों की बिक्री प्रभावित हुई है। लोगों ने टेस्ला के वाहनों की खरीद से परहेज करना शुरू कर दिया है, जिससे मस्क को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
कैबिनेट बैठक में विदेश मंत्री से हुई तनातनी
हाल ही में हुई कैबिनेट मीटिंग में मस्क और विदेश मंत्री मार्को रूबियो के बीच बहस हो गई। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, मस्क ने स्टेट डिपार्टमेंट में स्टाफ कटौती लागू न करने को लेकर रूबियो की आलोचना की।
ट्रंप ने मस्क को दिया इशारा
रुबियो ने जवाब देते हुए कहा कि 1,500 से अधिक अधिकारी बायआउट स्कीम के तहत पहले ही रिटायर हो चुके हैं। इसके बाद ट्रंप ने मस्क को इशारा किया कि उनके विभाग का काम सिर्फ सलाह देना है, अंतिम निर्णय मंत्रियों का होता है।
क्या टूटने वाली है ट्रंप-मस्क की जोड़ी?
जब से मस्क ने डिपार्टमेंट ऑफ एफिशियंसी की कमान संभाली है, तब से 30,000 से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों की छंटनी हो चुकी है। अब सवाल उठ रहा है कि क्या ट्रंप और मस्क की जोड़ी टूटने वाली है?