Kupwada: सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में दो आतंकियों को मार गिराया, भारी मात्रा में हथियार बरामद
Security forces killed two terrorists in an encounter, huge amount of weapons recovered

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा जिले के गुगलधर इलाके में शनिवार सुबह भारतीय सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। यह एनकाउंटर तब शुरू हुआ जब सेना को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे जवानों ने आतंकियों को घेर लिया और दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमें दो आतंकी मारे गए।
भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस ऑपरेशन की जानकारी साझा की। सेना ने बताया कि आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामग्रियां बरामद हुई हैं, जो किसी बड़ी साजिश का संकेत देती हैं। सेना ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है और तलाशी अभियान जारी है।
शुक्रवार, 4 अक्टूबर को कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद, सेना ने इलाके को घेरते हुए ऑपरेशन शुरू किया। सेना के जवान आतंकियों की किसी भी बड़ी साजिश को अंजाम देने से पहले ही उनके मंसूबों पर पानी फेरने में कामयाब रहे।