Blogउत्तराखंडक्राइमसामाजिक

किच्छा: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, गेहूं के खेत में फेंकी लाश

Kichha: Wife along with her lover killed her husband, threw the body in a wheat field

प्रेम प्रसंग में बाधा बना पति, पत्नी और प्रेमी ने मिलकर रची खौफनाक साजिश

रुद्रपुर: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और उसकी लाश खेत में फेंक दी। पुलिस ने गुरुवार, 20 मार्च को इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

पति के लापता होने की रिपोर्ट से खुला राज

एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया कि 17 मार्च को मल्ली देवरिया निवासी पारुल ने किच्छा थाने में अपने पति हरीश की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि 15 मार्च की रात से हरीश घर नहीं लौटा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, और कुछ ही घंटों बाद गेहूं के खेत में एक शव मिलने की सूचना मिली। शव की पहचान हरीश के रूप में हुई, लेकिन हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया था।

भाई ने जताया हत्या का शक, पत्नी और प्रेमी पर आरोप

19 मार्च को हरीश के भाई शंकर ने पुलिस से संपर्क किया और अपने भाई की हत्या की आशंका जताई। उसने इस वारदात के पीछे हरीश की पत्नी पारुल और ठेकेदार रईस उर्फ बाबू का हाथ होने का दावा किया। शंकर के अनुसार, पारुल ने जानबूझकर परिवार को हरीश की गुमशुदगी की जानकारी नहीं दी थी।

पुलिस पूछताछ में पत्नी ने कबूला गुनाह

जब पुलिस ने पारुल से पूछताछ की तो वह घबरा गई। पुलिस ने उसके घर छापा मारा, जहां रईस भी मौजूद था। दोनों को हिरासत में लेने के बाद जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो उन्होंने हत्या की बात स्वीकार कर ली।

पारुल ने बताया:
“मैं और रईस एक-दूसरे को चाहते थे, लेकिन हरीश इसका विरोध करता था। वह मुझ पर शक करता था और आए दिन मारपीट करता था। मैं उससे छुटकारा चाहती थी, इसलिए हमने उसकी हत्या की योजना बनाई।”

सोते हुए तकिए से मुंह दबाकर की हत्या

पुलिस के अनुसार, 15 मार्च की रात रईस पारुल के घर आया। जब हरीश नशे में था और गहरी नींद में सो रहा था, तब पारुल ने तकिए से उसका मुंह दबाया, ताकि वह शोर न मचा सके। इस दौरान रईस ने उसके हाथ पकड़ लिए। कुछ ही देर में हरीश की दम घुटने से मौत हो गई।

हत्या के बाद दोनों ने शव को ठिकाने लगाने की साजिश रची। रईस ने हरीश की लाश अपनी पीठ पर लादी और घर से करीब 70 मीटर दूर एक गेहूं के खेत में पीपल के पेड़ के नीचे फेंक दिया।

पुलिस ने दोनों को भेजा जेल

पुलिस ने हत्याकांड में शामिल पारुल और रईस को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। इस खौफनाक वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस आगे की जांच कर रही है कि इस साजिश में और कौन-कौन शामिल था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button