हल्द्वानी (उत्तराखंड), 6 नवंबर 2024: नैनीताल जिले के लालकुआं क्षेत्र के बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो नरेंद्र सिंह भंडारी की दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। जवान दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर तैनात थे, और उनकी इसी महीने 19 नवंबर को शादी होने वाली थी। इस दुखद घटना ने परिवार सहित पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है।
परिवार के अनुसार, 5 नवंबर की शाम जब नरेंद्र सिंह ड्यूटी पर थे, तब यह घटना घटी। आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौत की वजह की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है और आत्महत्या का संदेह जताया जा रहा है। वास्तविक कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। जवान का पार्थिव शरीर बुधवार शाम तक बिंदुखत्ता स्थित उनके पैतृक गांव पहुंच जाएगा और गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
30 वर्षीय नरेंद्र सिंह पिछले 10 वर्षों से एनएसजी कमांडो के रूप में कुमाऊं रेजिमेंट के अंतर्गत कार्यरत थे। इससे पहले उन्होंने जम्मू-कश्मीर में अपनी सेवाएं दी थीं। उनके पिता, स्वर्गीय गोपाल सिंह भंडारी भी सेना में थे और दो वर्ष पूर्व उनका निधन हो चुका है। नरेंद्र के परिवार में उनकी मां माधवी देवी, बड़े भाई यशवंत सिंह जो बिंदुखत्ता में कृषक हैं, और मंझले भाई माधव सिंह, जो रेलवे में लोको पायलट हैं, शामिल हैं। उनकी छोटी बहन हीरा भंडारी और पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
नरेंद्र की शादी 19 नवंबर को हल्द्वानी निवासी एक युवती से तय हुई थी, और शादी के कार्ड भी बंट चुके थे। परिवार उनकी शादी की तैयारियों में व्यस्त था, लेकिन इस दुखद घटना ने सारे सपनों को चूर कर दिया। उनके गांव में शोक की लहर फैल गई है, और लोग नरेंद्र के परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे हैं।