
देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने गंगोत्री के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी का गंगा प्रेम एक बार फिर देखने को मिला। उन्होंने अपने भाषण में मां गंगा का कई बार जिक्र करते हुए कहा कि कुछ महीने पहले उन्हें यह अनुभूति हुई कि जैसे मां गंगा ने अब उन्हें गोद ले लिया है।
गंगा से गहरा नाता, काशी से मुखबा तक जुड़ी आस्था
पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त है, और यही वजह है कि वे पहले काशी पहुंचे, जहां वे सांसद के रूप में सेवा कर रहे हैं। उन्होंने अपने पुराने बयान को याद करते हुए कहा, “मैंने काशी में कहा था कि मुझे मां गंगा ने बुलाया है, और आज मुखबा आकर महसूस कर रहा हूं कि मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है।”
मुखबा को बताया मां गंगा का मायका
मुखबा पहुंचकर पीएम मोदी ने कहा, “यह मां गंगा की ही दुलार और स्नेह है कि आज मैं उनके मायके, मुखबा गांव आया हूं।” उन्होंने आगे कहा कि गंगा की कृपा से ही उन्हें दशकों तक उत्तराखंड की सेवा का सौभाग्य मिला है और वे आगे भी इस सेवा को जारी रखेंगे।
उत्तराखंड के विकास को बताया प्राथमिकता
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा कि प्रदेश के पर्यटन, बुनियादी ढांचे और धार्मिक स्थलों के विकास के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार के प्रयासों से उत्तराखंड तेजी से प्रगति कर रहा है, और आने वाला दशक राज्य के लिए नए अवसरों का द्वार खोलेगा।
पीएम मोदी की इस यात्रा ने न केवल उत्तराखंड के प्रति उनके विशेष लगाव को दर्शाया, बल्कि राज्य के विकास के लिए उनकी प्रतिबद्धता को भी स्पष्ट किया।