नई दिल्ली/देहरादून: उत्तराखंड राज्य के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंडवासियों को बधाई दी। वर्चुअल संबोधन में उन्होंने कहा, “देवभूमि उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष पर प्रदेश के सभी परिवारजनों को बधाई। ये दशक उत्तराखंड का दशक होगा।” उन्होंने 9 विशेष आग्रह प्रस्तुत किए – जिसमें 5 निवेदन उत्तराखंडवासियों से और 4 पर्यटकों से किए। पीएम मोदी ने स्थानीय बोलियों के संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा, गांवों से जुड़े रहने, पुराने घरों को होमस्टे में बदलने और नदियों के संरक्षण पर जोर दिया।
पर्यटकों से प्रधानमंत्री ने स्थानीय उत्पादों पर खर्च बढ़ाने, स्वच्छता बनाए रखने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने और धार्मिक स्थलों की मर्यादा का सम्मान करने का आग्रह किया। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की नीतियों की तारीफ की, खासकर यूसीसी और नकल विरोधी कानून की, और कहा कि नकल माफिया पर लगाम कसने से भर्तियां समय पर हो रही हैं।
राज्य के आर्थिक प्रगति आंकड़ों पर पीएम ने संतोष जताया, जीडीपी और प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी, और इस साल GST कलेक्शन में सुधार को महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। उन्होंने ग्रामीण इलाकों में पेयजल और सड़कों की उपलब्धता में सुधार का उल्लेख करते हुए कहा कि पीएमजीएसवाई की सड़कों का जाल अब 20 हजार किलोमीटर तक फैल चुका है, जिससे लोगों का जीवन आसान हो रहा है।