Blogउत्तराखंडसामाजिक

सकारात्मक सोच और सजग मन: प्रभावी जनसंपर्क की नई दिशा

Positive thinking and alert mind: New direction of effective public relations

देहरादून: पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया (PRSI), देहरादून चैप्टर ने “सकारात्मक सोच और सजग मन: प्रभावी जनसंपर्क का मूल मंत्र” विषय पर एक प्रेरणादायक सत्र का आयोजन किया। यह आयोजन हडको कार्यालय, राजपुर रोड स्थित परिसर में हडको और आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य जनसंपर्क में मानसिक सजगता और सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना था।

मुख्य वक्ता श्वेता गोलानी ने ध्यान और संतुलन पर डाला प्रकाश
इस सत्र की मुख्य वक्ता रहीं सुश्री श्वेता गोलानी, जो आर्ट ऑफ लिविंग की वरिष्ठ शिक्षिका एवं उत्तराखंड राज्य के लिए गवर्नमेंट एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम (GEP) की निदेशक हैं। उन्होंने बताया कि सकारात्मक सोच और संतुलित मन जनसंपर्क को अधिक प्रभावशाली बनाता है। उन्होंने उपस्थितजनों को ध्यान, मानसिक शांति और सजगता के अभ्यास के माध्यम से स्वयं को सशक्त बनाने के उपाय बताए।

हडको प्रमुख संजय भार्गव ने कार्यक्रम का किया संचालन
कार्यक्रम का संचालन श्री संजय भार्गव, क्षेत्रीय प्रमुख, हडको द्वारा किया गया, जो स्वयं भी आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक हैं। उन्होंने जनसंपर्क क्षेत्र में मानसिक संतुलन और सकारात्मक ऊर्जा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन कार्यस्थल की संस्कृति को भी प्रभावित करते हैं। उन्होंने पीआरएसआई देहरादून को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

पीआरएसआई अध्यक्ष ने रखे विचार
पीआरएसआई देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष श्री रवि बिजारनियां ने कहा कि आज के दौर में सजगता और सकारात्मकता जनसंपर्क को न केवल प्रभावी बनाते हैं, बल्कि इसे संवेदनशील और मानवीय भी बनाते हैं। उन्होंने कहा कि जब संवाद मुस्कान और आत्मविश्वास के साथ किया जाए, तो उसका असर अधिक गहरा होता है।

प्रतिभागियों ने बताया सत्र को उपयोगी
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इस सत्र को बेहद उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि यह सत्र न केवल व्यावसायिक रूप से, बल्कि व्यक्तिगत रूप से भी जागरूकता बढ़ाने वाला रहा।

धन्यवाद ज्ञापन और उपस्थिति
सत्र के अंत में पीआरएसआई देहरादून चैप्टर के सचिव श्री अनिल सती ने सभी वक्ताओं, प्रतिभागियों और सहयोगी संस्थाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष सुरेश भट्ट, सदस्य वैभव गोयल, आकाश शर्मा, अनिल वर्मा, प्रताप बिष्ट, संजय बिष्ट, पुष्कर नेगी, सुधीर राणा, अमन नैथानी, संजय सिंह, अशोक कुमार, सुनील कुमार और संजय पांडेय सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button