Blogउत्तराखंडशिक्षासामाजिक

चंपावत में अग्निवीर सेना भर्ती रैली की तैयारियां तेज: जिला प्रशासन और सेना का समन्वय बैठक में लिया गया तैयारियों का जायजा

Preparations for Agniveer Army Recruitment Rally in full swing in Champawat: Preparations reviewed in coordination meeting of district administration and army

चंपावत जिले के बनबसा स्थित सेना परिसर में इस साल के ऑनलाइन एंट्रेंस परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए 28 नवंबर से 6 दिसंबर 2024 तक अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन होने जा रहा है। इस रैली में धार्मिक शिक्षक और अग्निवीर श्रेणी के पदों पर भर्ती होगी, जिसमें सिर्फ वे अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं जिन्होंने सेना की ऑनलाइन एंट्रेंस परीक्षा 2024 उत्तीर्ण की है।

भर्ती रैली के सुचारु संचालन के लिए जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में एक समन्वय बैठक आयोजित की गई। सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ के निदेशक कर्नल राहुल मेलगे ने बताया कि 28 से 30 नवंबर तक धार्मिक शिक्षक के पदों पर और 1 से 6 दिसंबर तक अग्निवीर श्रेणी के अभ्यर्थियों का फिजिकल और अभिलेख सत्यापन किया जाएगा।

जिला प्रशासन ने भर्ती रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए हर सुविधा सुनिश्चित की है। इसके अंतर्गत साफ-सफाई, पेयजल, मेडिकल सुविधाएं और ट्रांसपोर्ट का खास ख्याल रखा गया है। डीएम ने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए कि रैली के दौरान अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और ठगी से बचाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं।

भर्ती स्थल पर पुलिस और एलआईयू की टीमें तैनात रहेंगी, जबकि अग्निशमन टीम भी उपलब्ध होगी। इसके अलावा एसडीएम टनकपुर को सेना के अधिकारियों से लगातार समन्वय स्थापित कर व्यवस्थाओं की निगरानी करने का जिम्मा सौंपा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button