
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून के केसरवाला एवं मालदेवता क्षेत्र में आपदा प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया और पीड़ित परिवारों से भेंट कर उन्हें हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर तत्काल पहुँचाया जाए तथा भूस्खलन की आशंका वाले मार्गों पर पर्यटकों की आवाजाही रोक दी जाए।
उन्होंने कहा कि आपदा की इस विकट परिस्थिति में राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर चलाए जा रहे हैं और राज्य सरकार हर पीड़ित परिवार की सुरक्षा एवं सहायता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।