
रुड़की: सिविल अस्पताल रुड़की में शुक्रवार, 3 जनवरी को माहौल तब गरमा गया जब एक महिला के मेडिकल प्रमाण पत्र को लेकर डॉक्टर और सीएमएस के बीच तीखी बहस हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि यह हाथापाई तक जा पहुंचा। स्वास्थ्य विभाग ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए जांच की बात कही है।
जानकारी के अनुसार, एक महिला अपने मेडिकल प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अस्पताल पहुंची थी। महिला के परिचित डॉक्टर, जो सिविल अस्पताल में तैनात हैं, ने उसे सीएमएस डॉ. संजय कंसल के पास मेडिकल बनवाने के लिए भेजा। आरोप है कि सीएमएस ने मेडिकल बनाने से इनकार कर दिया और संबंधित दस्तावेज भी फाड़ दिए। इस दौरान महिला के परिचित डॉक्टर डॉ. एके मिश्रा भी वहां पहुंच गए। इसके बाद सीएमएस और डॉक्टर के बीच तीखी बहस शुरू हो गई।
मामला केवल बहस तक नहीं रुका, बल्कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। डॉक्टर डॉ. एके मिश्रा ने आरोप लगाया कि सीएमएस ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और कागज फाड़ दिए। उन्होंने कहा कि सीएमएस का रवैया असंवेदनशील था, जो किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है। वहीं, सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह मामूली बात थी और इसे सुलझा लिया जाएगा।
इस घटना ने अस्पताल के माहौल को तनावपूर्ण बना दिया। मरीजों और अन्य कर्मचारियों के बीच भी चर्चा का विषय बन गया। स्वास्थ्य विभाग ने इस विवाद की जांच का आश्वासन दिया है। अस्पताल प्रशासन के बीच हुए इस विवाद ने सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग अब यह उम्मीद कर रहे हैं कि मामले को निष्पक्षता से निपटाया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।