
देशभर में 22 सितम्बर से लागू हो रही नई GST दरों को लेकर आज माननीय मंत्रीगणों, विधायकगणों एवं सम्मानित जनप्रतिनिधियों से व्यापक संवाद किया गया। इस संवाद के दौरान सभी से आह्वान किया गया कि वे 22 से 29 सितम्बर तक अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम संचालित करें ताकि नई दरों की जानकारी आम जनता व व्यापारी समुदाय तक पहुँच सके।
इस अवसर पर यह भी कहा गया कि यह जागरूकता केवल कागज़ी या औपचारिक न होकर जनसहभागिता पर आधारित अभियान बने। संशोधित GST दरें प्रदेश की आर्थिकी को नई मजबूती प्रदान करेंगी और “वोकल फ़ॉर लोकल से लोकल टू ग्लोबल” की दिशा में राज्य को गति देंगी।
विशेषज्ञों का मानना है कि नई दरों के लागू होने के बाद व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आएगी और इसका लाभ उपभोक्ता व उत्पादक दोनों वर्गों को मिलेगा।