
जौनसार बावर में सीजन की दूसरी बर्फबारी से पर्यटन और कृषि में उत्साह, लेकिन यातायात बाधित
विकासनगर: देहरादून जिले के पहाड़ी इलाकों में जोरदार बर्फबारी ने प्राकृतिक सौंदर्य में चार चांद लगा दिए हैं, लेकिन चकराता-त्यूणी मोटर मार्ग पर यातायात ठप हो गया है। जौनसार बावर के चकराता की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी के चलते मार्ग बंद होने से ग्रामीणों और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
चार किलोमीटर सड़क बर्फ से ढकी
चकराता-त्यूणी मोटर मार्ग पर लोखंडी से कोटी कनासर तक लगभग चार किलोमीटर सड़क बर्फ से ढकी हुई है, जिससे वाहनों का आवागमन पूरी तरह रुक गया है। इस बाधा ने स्थानीय निवासियों की दिनचर्या और यातायात को प्रभावित किया है।
एनएच विभाग जुटा मार्ग खोलने में
मार्ग को खोलने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग (एनएच) ने दो जेसीबी मशीन और एक स्नो कटर तैनात किया है। विभाग के सहायक अभियंता (एई) जेएस रावत ने जानकारी दी कि लगातार बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है और आज दोपहर तक मार्ग खोलने का प्रयास किया जा रहा है।
बर्फबारी से पर्यटन और कृषि क्षेत्र को फायदा
सीजन की दूसरी बर्फबारी ने जौनसार बावर की ऊंची पहाड़ियों को सफेद चादर में लपेट दिया है। इससे क्षेत्र में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है, जिससे होटल व्यवसायियों और स्थानीय कृषि-बागवानी से जुड़े लोगों को आर्थिक लाभ मिलने की उम्मीद है।
दुश्वारियों के बीच उम्मीद की किरण
जहां एक ओर बर्फबारी ने चकराता क्षेत्र की सड़कें बाधित कर दी हैं, वहीं स्थानीय व्यवसायियों और किसानों के लिए यह मौसम किसी वरदान से कम नहीं है। पर्यटन के बढ़ते कदम इस इलाके के लिए संभावनाओं का नया द्वार खोल सकते हैं।