
मुंबई: कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच मिला-जुला रुख देखने को मिला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 82 अंक गिरकर 81,361.87 अंक पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी मामूली 0.08% की तेजी के साथ 24,793.25 के स्तर पर क्लोज हुआ।
बाजार की शुरुआत भी इसी प्रकार मिश्रित संकेतों के साथ हुई थी। सेंसेक्स 148 अंकों की गिरावट के साथ 81,296.39 पर खुला, जबकि निफ्टी 0.16% की तेजी के साथ 24,772.55 पर ओपन हुआ था। दिनभर के कारोबार में बाजार कई बार उतार-चढ़ाव का शिकार हुआ।
एमएंडएम और टाइटन बने टॉप गेनर, अडाणी पोर्ट्स और बजाज फाइनेंस में भारी गिरावट
आज के कारोबार में सेंसेक्स पर जिन शेयरों ने सबसे अधिक लाभ कमाया, उनमें महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), टाइटन कंपनी, कोटक महिंद्रा बैंक, एलएंडटी और भारती एयरटेल जैसे दिग्गज शामिल थे। इन कंपनियों के शेयरों में मजबूती देखने को मिली, जिससे बाजार को कुछ हद तक सहारा मिला।
वहीं दूसरी ओर, अडाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा और नेस्ले इंडिया के शेयरों में गिरावट रही। ये स्टॉक्स टॉप लूजर की सूची में शामिल रहे और बाजार पर दबाव बनाए रखा।
मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भारी गिरावट
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में आज करीब 1.5% की गिरावट दर्ज की गई, जिससे स्पष्ट है कि छोटे और मझोले आकार की कंपनियों पर बाजार की सुस्ती का असर अधिक पड़ा है। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो को छोड़कर लगभग सभी सेक्टरों में गिरावट देखी गई।
आईटी, मीडिया, मेटल, ऑयल एंड गैस और पीएसयू बैंक सेक्टर में लगभग 1% तक की गिरावट देखने को मिली। निवेशकों ने इन क्षेत्रों में सतर्कता दिखाई, जिससे दबाव बढ़ा।
वैश्विक कारणों से निवेशकों में अनिश्चितता का माहौल
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि गर्मियों के महीनों में महंगाई का स्तर बढ़ सकता है, जिसका असर वैश्विक बाजारों पर पड़ेगा। यह महंगाई आंशिक रूप से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापारिक नीतियों और टैरिफ के चलते बढ़ रही है।
इसके अलावा, भू-राजनीतिक तनावों और वैश्विक स्तर पर निवेशकों की घटती जोखिम लेने की क्षमता ने बाजार में अस्थिरता को और अधिक बढ़ाया है।
कुल मिलाकर, गुरुवार का कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए मिला-जुला रहा। जहां सेंसेक्स में हल्की गिरावट दर्ज की गई, वहीं निफ्टी ने मामूली बढ़त के साथ दिन का समापन किया। वैश्विक आर्थिक संकेतकों और घरेलू स्तर पर सेक्टोरल कमजोरी के चलते निवेशकों में सतर्कता बनी रही।