देहरादून में अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण, युद्धस्तर पर राहत कार्य के निर्देश
मसूरी रोड व किमाड़ी क्षेत्र का निरीक्षण, मुख्यमंत्री ने राहत कार्य तेज करने और प्रभावित परिवारों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के दिए निर्देश।

देहरादून: प्रदेश में लगातार हो रही अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थलीय निरीक्षण किया। मसूरी रोड एवं किमाड़ी क्षेत्र का दौरा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त एवं बंद मार्गों को प्राथमिकता के साथ खोला जाए तथा आम जनमानस के आवागमन हेतु तत्काल प्रभाव से वैकल्पिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन को सामान्य बनाने के लिए सभी विभागों के बीच समन्वय बनाकर युद्धस्तर पर कार्य किया जाए। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपदा से प्रभावित परिवारों को आपदा मानकों के अनुरूप त्वरित आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए और मूलभूत सेवाओं में किसी प्रकार की कमी न रहे।
इस अवसर पर माननीय कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी भी उपस्थित रहे और उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में राहत व पुनर्वास कार्यों का जायजा लिया।