मुख्यमंत्री धामी ने ‘सोशल मीडिया मंथन’ कार्यक्रम में कंटेंट क्रिएटर्स से किया सकारात्मक नैरेटिव को बढ़ावा देने का आग्रह
मुख्यमंत्री ने कहा—फेक न्यूज़ के विरुद्ध सोशल मीडिया सबसे प्रभावी हथियार, कंटेंट में उत्तराखण्ड की संस्कृति, पर्यटन व उपलब्धियों को दें स्थान
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्य सेवक सदन में आयोजित “सोशल मीडिया मंथन” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स और इंफ्लुएंसर्स से उत्तराखण्ड के पर्यटन स्थलों, स्थानीय उत्पादों, सांस्कृतिक धरोहरों और सामाजिक उपलब्धियों को अपने कंटेंट में प्राथमिकता देने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सोशल मीडिया फेक न्यूज़ और नकारात्मक नैरेटिव के खिलाफ सबसे बड़ी ताकत है। कंटेंट क्रिएटर्स अपनी क्रिएटिविटी और पहुंच का उपयोग कर इन भ्रामक खबरों की प्रभावी काट कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा सत्ता संभालते ही सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म को शासन व्यवस्था का अभिन्न हिस्सा बनाया गया। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया को संवाद, पारदर्शिता और जन-भागीदारी का ऐसा सशक्त माध्यम बनाया, जिसने शासन को अधिक जन-केंद्रित बनाने के साथ ही नागरिकों को नीति-निर्माण प्रक्रिया से भी सीधे जोड़ा है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से उत्तराखण्ड सरकार ‘Digital Uttarakhand’ के निर्माण के लिए पूरी तरह संकल्पबद्ध है। मुख्यमंत्री कार्यालय सहित सभी विभाग डिजिटल माध्यमों से जनता से सीधे संवाद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह स्वयं प्रतिदिन सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर आने वाले सुझावों, शिकायतों और जनसमस्याओं की निगरानी करते हैं।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कई बार सोशल मीडिया पर आए सिर्फ एक पोस्ट या लाइव वीडियो के कारण किसी बच्चे का इलाज संभव हुआ, किसी बुजुर्ग की पेंशन बहाल हुई, किसी सड़क की मरम्मत हुई या किसी आपदा में फंसे लोगों को सुरक्षित बचाया जा सका।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कुछ राष्ट्र-विरोधी मानसिकता वाले लोग भ्रामक खबरों और फेक नैरेटिव के माध्यम से प्रदेश की धार्मिक आस्था और समृद्ध परंपराओं को बदनाम करने की कोशिश करते हैं। ऐसे में हर भ्रामक या तथ्यहीन सामग्री का समय पर फैक्ट-चेक कर उसे सही जानकारी के साथ जनता तक पहुंचाना आवश्यक है।
कार्यक्रम में महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



