
देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून आगामी 19 से 21 जून तक एक विशेष अवसर का साक्षी बनने जा रही है, जब देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर शहर में मौजूद रहेंगी। इस दौरान उनकी सुरक्षा और सुचारु यातायात संचालन को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है।
पुलिस के अनुसार, राष्ट्रपति के आगमन और विभिन्न कार्यक्रमों में भागीदारी के चलते देहरादून में कई प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जाएगा। इससे यातायात को वैकल्पिक मार्गों की ओर मोड़ा जाएगा, ताकि आमजन को कम से कम असुविधा हो और राष्ट्रपति के काफिले की आवाजाही भी सुगमता से हो सके।
19 जून का रूट प्लान
ऋषिकेश से देहरादून आने वाले वाहन भानियावाला और रानीपोखरी के रास्ते थानो से 6 नंबर पुलिया होकर शहर में प्रवेश करेंगे। मसूरी की ओर जाने वाले वाहन इसी मार्ग से होकर सहस्त्रधारा, आईटी पार्क और साईं मंदिर होते हुए आगे बढ़ाए जाएंगे। हरिद्वार से आने वाले वाहनों को दूधली मार्ग और कारगी चौक होते हुए शहर में भेजा जाएगा।
20 जून का रूट प्लान
ईसी रोड, घंटाघर और दिलाराम चौक से मसूरी की ओर जाने वाले वाहनों को साईं मंदिर के रास्ते भेजा जाएगा। वहीं, मसूरी से लौटने वाले वाहन पुराने मसूरी रोड, आईटी पार्क और सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
21 जून का रूट प्लान
तीसरे दिन भी ट्रैफिक डायवर्जन पूर्ववत रहेगा। ऋषिकेश और हरिद्वार से आने वाले वाहन भानियावाला और थानो मार्ग से शहर की ओर आएंगे, जबकि मसूरी की ओर जाने वाले वाहनों को आईटी पार्क और अनारवाला से होकर भेजा जाएगा।
प्रशासन की अपील
एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने आम जनता से अपील की है कि वे इन तीन दिनों के दौरान प्रशासन द्वारा निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और पुलिस के दिशा-निर्देशों का पालन करें। आपातकालीन सेवाओं वाले वाहनों को निर्बाध प्रवेश दिया जाएगा।
यह ट्रैफिक प्लान राजधानी में राष्ट्रपति के दौरे को सुगम बनाने के साथ-साथ नागरिकों की सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।