उत्तराखंडक्राइम

उत्तराखंड: व्हाट्सऐप निवेश योजना में ओएनजीसी अधिकारी से ₹7.39 करोड़ की ठगी

“साइबर ठगों ने शेयर बाज़ार में निवेश का लालच देकर ओएनजीसी अधिकारी से करोड़ों रुपये हड़पे, मामला साइबर पुलिस स्टेशन में दर्ज”

देहरादून:
तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) के महाप्रबंधक (जीएम) संजीव कुमार आर्या को साइबर ठगों ने शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर ₹7.39 करोड़ की चपत लगा दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

देहरादून के अजबपुर खुर्द निवासी आर्या वर्तमान में त्रिपुरा के अगरतला स्थित ओएनजीसी कार्यालय में पदस्थापित हैं। उन्होंने साइबर पुलिस थाना देहरादून में शिकायत दर्ज कराई है।

कैसे हुआ ठगी का खेल?

  • 15 जून को आर्या को व्हाट्सऐप ग्रुप “M2 Wealth Secrets Exchange Group” में जोड़ा गया।

  • ग्रुप में तीन एडमिन और 173 सदस्य थे। एडमिन मुकेश कुमार ने शेयर बाजार में निवेश संबंधी टिप्स देना शुरू किया।

  • 25 जुलाई को मुकेश ने Cantillion नामक ऐप का लिंक साझा किया और आर्या को एक अन्य ग्रुप “Disciple Team” में जोड़ा गया। इसमें सात सदस्य और एक एडमिन थे।

  • यहां आईपीओ (IPO) में निवेश का लालच दिया गया।

  • लालच में आकर आर्या ने अलग-अलग 15 बैंक खातों में ₹7.39 करोड़ जमा कर दिए।

जब हुआ धोखे का एहसास

आर्या ने जब ₹5 करोड़ निकालने की कोशिश की तो उनसे पहले ₹3 करोड़ “विदड्रॉ टैक्स” देने को कहा गया। बाद में उन्हें पता चला कि सारे निवेश प्रमाणपत्र फर्जी हैं।

पुलिस कार्रवाई

थाना प्रभारी त्रिभुवन सिंह रोटेला ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामला आईटी एक्ट की धारा 66-डी (कंप्यूटर संसाधनों के माध्यम से प्रतिरूपण कर धोखाधड़ी), भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) (धोखाधड़ी एवं बेईमानी से संपत्ति हासिल करना) और 61(2) (आपराधिक षड्यंत्र) के तहत दर्ज किया गया है। जांच जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button