उत्तराखंड

प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखण्ड में आपदा राहत कार्यों की समीक्षा, पीड़ितों से की मुलाकात

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर हुई उच्च स्तरीय बैठक, राहत पैकेज की घोषणा पर मुख्यमंत्री ने जताया आभार

देहरादून: उत्तराखण्ड में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा से हुए भारी नुकसान का जायजा लेने आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी राज्य के दौरे पर पहुंचे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री ने आपदा राहत कार्यों की गहन समीक्षा की और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.), मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा, राज्य के सांसदों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपदा की स्थिति एवं राहत-बचाव अभियानों पर विस्तार से चर्चा की।

प्रधानमंत्री ने धराली, थराली समेत आपदा प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे राहत एवं बचाव अभियानों की सराहना की। इस दौरान उन्होंने आपदा राहत कार्यों में जुटे कार्मिकों से भेंट कर उनके अनुभव साझा किए। प्रधानमंत्री ने आपदा पीड़ितों से भी मुलाकात की, उनका ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक में राज्य में आपदा से हुई क्षति और चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के संगठनों के सहयोग से प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से राहत पहुंचाना संभव हुआ है। मुख्यमंत्री ने बताया कि आपदा से सड़कों और सार्वजनिक परिसंपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है और बुनियादी सुविधाओं की बहाली के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री द्वारा घोषित राहत पैकेज के लिए राज्य की जनता की ओर से आभार जताया और कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वयं उत्तराखण्ड आकर पीड़ितों का दुःख-दर्द साझा कर संवेदनशीलता का परिचय दिया है।

इस अवसर पर सांसद श्री महेन्द्र भट्ट, श्री अजय भट्ट, श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, श्री अनिल बलूनी, श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह, श्री नरेश बंसल, श्रीमती कल्पना सैनी, मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन एवं पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button