
कीव: अमेरिका के विशेष दूत कीथ केलॉग बुधवार को यूक्रेन पहुंचे, जहां वे राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे। उनकी यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब अमेरिका का रुख रूस समर्थक माना जा रहा है। केलॉग ने अपनी यात्रा को “महत्वपूर्ण बातचीत का अवसर” बताया और कहा कि अमेरिका यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी के महत्व को समझता है।
रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप का बयान, कीव को बताया जिम्मेदार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को रूस-यूक्रेन युद्ध के लिए यूक्रेन को दोषी ठहराया और कहा कि कीव पहले ही समझौता कर सकता था। ट्रंप ने कहा कि उनके कार्यकाल में होते तो यूक्रेन को अधिकतर अपनी जमीन मिल जाती और युद्ध की तबाही नहीं होती।
रूस-अमेरिका वार्ता से नदारद यूक्रेन, जेलेंस्की ने जताई नाराजगी
रूस और अमेरिका के बीच रियाद में अहम वार्ता हुई, लेकिन इसमें यूक्रेन को शामिल नहीं किया गया, जिससे जेलेंस्की नाराज हैं। उन्होंने कहा, “हैरानी की बात है कि हमारे देश को इस वार्ता से बाहर रखा गया।”
अमेरिका-रूस वार्ता में क्या सहमति बनी?
अमेरिका और रूस के बीच यूक्रेन में शांति स्थापित करने और आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के बीच यह वार्ता चार घंटे से अधिक समय तक चली। रूस ने युद्ध रोकने की इच्छा जताई, वहीं ट्रंप ने कहा, “मेरे पास इस युद्ध को खत्म करने की शक्ति है।”