
चमोली: मौसम विभाग की एवलांच चेतावनी के बाद सन्नाटे में डूबे औली में 3 मार्च को रौनक लौट आई। मंगलवार को हुई बर्फबारी के बाद मौसम साफ होते ही पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी और पर्यटन गतिविधियां फिर से संचालित होने लगीं। यह शीतकालीन पर्यटन कारोबारियों के लिए राहत की खबर है।
हिमस्खलन के अलर्ट से औली हुआ था पर्यटकविहीन
28 फरवरी को माणा गांव में एवलांच के बाद 2 मार्च तक चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया था। सुरक्षा कारणों से सभी होटल, लॉज और होमस्टे खाली करा दिए गए और पर्यटकों की बुकिंग रद्द कर दी गई, जिससे स्थानीय पर्यटन कारोबारी हताश हो गए थे।
औली में लगा था ‘लॉकडाउन’ जैसा सन्नाटा
पहली बार एवलांच अलर्ट के चलते औली को पर्यटकविहीन करना पड़ा, जिससे आक्रोशित पर्यटन कारोबारियों ने जोशीमठ तहसील पहुंचकर एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपा।
मंगलवार से औली फिर गुलजार, चेयर लिफ्ट का संचालन शुरू
बर्फबारी थमने के बाद मंगलवार को औली में फिर से पर्यटन गतिविधियां तेज हो गईं। जीएमवीएन की चेयर लिफ्ट का संचालन शुरू हो गया और पर्यटक स्नो स्कीइंग, फन स्कीइंग, टायर ट्यूब राइडिंग और हाइकिंग का आनंद लेते नजर आए।
पर्यटकों की वापसी से पर्यटन कारोबारियों में उत्साह
औली में ढाबा और पर्यटन व्यवसाय से जुड़े हरेंद्र सिंह, शिव प्रसाद, जयदीप भट्ट, प्रमोद पंवार, मयंक डिमरी, देवेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह का कहना है कि मंगलवार से औली में पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई है, जिससे पर्यटन कारोबार पटरी पर लौटने लगा है।
विंटर डेस्टिनेशन औली में बढ़ रही पर्यटकों की भीड़
औली में हुई ताजा बर्फबारी के बाद देशभर से पर्यटक विंटर वेकेशन मनाने अपने परिवार के साथ औली पहुंच रहे हैं। अब एवलांच अलर्ट हटने के बाद औली के पर्यटन कारोबारियों को राहत मिली है और पर्यटक भी बर्फीले नजारों का लुत्फ उठा रहे हैं।