Blogउत्तराखंडसामाजिक

पहाड़ कैसे हों आबाद: देहरादून में हुआ उत्तरजन टुडे सम्मान समारोह, बंशीधर तिवारी ने दी जड़ों से जुड़ने की प्रेरणा

How can mountains be inhabited: Uttarjan Today Samman ceremony held in Dehradun, Banshidhar Tiwari inspired people to connect with their roots

देहरादून, 12 मई 2025: राजधानी देहरादून में उत्तरजन टुडे द्वारा आयोजित “पहाड़ कैसे हों आबाद?” विषयक विचार गोष्ठी और सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने पर्वतीय क्षेत्र के विकास और पलायन की समस्या पर विस्तार से विचार साझा किए। इस अवसर पर उत्तराखंड के सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग के महानिदेशक और एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि हर नागरिक को अपनी जन्मभूमि के प्रति दायित्व निभाना चाहिए और अपनी जड़ों से जुड़े रहना चाहिए।

तिवारी ने बताया कि राज्य सरकार सीमांत और दूरस्थ गांवों को आबाद करने की दिशा में ठोस प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सकारात्मक पलायन को रोका नहीं जा सकता, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण है कि व्यक्ति अपनी मिट्टी से मानसिक और भावनात्मक रूप से जुड़ा रहे। उन्होंने यह भी बताया कि धामी सरकार ग्रामीण आजीविका, महिला सशक्तिकरण और स्थानीय रोजगार सृजन पर विशेष ध्यान दे रही है।

मिलावट पर सख्त कार्रवाई: ताजबर सिंह जग्गी
खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अपर आयुक्त ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि राज्य सरकार नकली और मिलावटी उत्पादों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा के दौरान स्वच्छ और शुद्ध खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।

सामूहिक भागीदारी जरूरी: शैलेंद्र सिंह नेगी
ऋषिकेश नगर निगम के नगरायुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि पलायन की समस्या से निपटने के लिए हर वर्ग को सामूहिक प्रयास करना होगा। उन्होंने पहाड़ों में पुनर्वास और रोजगार के अवसर बढ़ाने पर बल दिया।

देश सामरिक रूप से मजबूत: जनरल नेगी
पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल गंभीर सिंह नेगी ने भारत की सैन्य रणनीति की सराहना करते हुए कहा कि भारत ने आतंकी घटनाओं पर कड़ा जवाब देकर अपनी सामरिक ताकत का परिचय दिया है।

उत्तरजन टुडे सम्मान से विभूषित हुए समाजसेवी
समारोह में सेना के वीरों, शिक्षा, चिकित्सा, खेल, पत्रकारिता और सामाजिक सेवा क्षेत्रों से जुड़े कई व्यक्तियों को “उत्तरजन टुडे सम्मान 2025” से सम्मानित किया गया। इस दौरान मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार वर्षा सिंह ने किया।

उत्तरजन टुडे के इस आयोजन ने राज्य हित के मुद्दों पर संवाद और समाधान के नए द्वार खोले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button